देवी-देवताओं पर विवादित पोस्ट: न्यूज नेशन ने पत्रकार वाजिद को निकाला  

देवी-देवताओं पर विवादित पोस्ट: न्यूज नेशन ने पत्रकार वाजिद को निकाला  

हिन्दू देवी-देवताओं पर विवादित पोस्ट करने पर न्यूज नेशन के पत्रकार वाजिद अली को चैनल से निकाल दिया गया है। इस संबंध में न्यूज नेशन के एंकर शुभम त्रिपाठी ने एक ट्वीट कर वाजिद अली के निकाले जाने की जानकारी दी। हालांकि, वाजिद का कहना है कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था। जिसके बारे में उसने साइबर पुलिस को सूचना दी है।

बताया जा रहा है कि वाजिद अली ने अपने फेसबुक पेज पर एक व्यक्ति को जवाब देते हुए हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक बातें कही। जिसे देखते हुए न्यूज नेशन टीवी चैनल ने उसे नौकरी से निकाल दिया। सुदर्शन न्यूज के पत्रकार सागर कुमार ने वाजिद अली के पोस्ट को वायरल कर दिया। इसमें वाजिद अली ने ब्रह्मा, श्री राम, हनुमान, श्रीगणेश और कालीमाता को लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं।

वाजिद अली ने अपने फेसबुक पर लिखे पोस्ट में सवाल उठाया है कि श्रीराम शाकाहारी हैं या मांसाहारी। जबकि हनुमान जी के बारे में कहा गया है कि हनुमान ने सूर्य को कैसे निगल लिया। गणेशजी पर टिप्पणी करते हुए लिखा गया है कि ,एक हाथी की सूंड को एक आदमी से कैसे जोड़ सकते हैं। वहीं, काली माता या दुर्गा जी के 12 हाथ होने पर  सवाल किया गया है की 12 कैसे हो सकते हैं।

वाजिद अली के इस पोस्ट के बाद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। कई लोगों ने पूछा कि क्या वाजिद अली पर न्यूज नेशन कार्रवाई करेगा। जबकि इस पोस्ट के वायरल होने पर वाजिद अली ने दावा किया उसका अकाउंट हैक हो गया है। हालांकि न्यूज नेशन वाजिद अली के दलील को दरकिनार कर निष्कासन की घोषणा कर दी। इस संबंध में एंकर शुभम त्रिपाठी ने कहा है कि हमें ऐसी जिहादी विचारधारा वाले लोगों की जरूरत नहीं है। ये पत्रकारिता के नाम पर कलंक हैं।वहीं, ऑप इंडिया न्यूज़ पोर्टल से बातचीत में वाजिद अली ने कहा कि मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं। मैं मंदिरों के साथ-साथ दरगाहों में भी जाता हूं। इसलिए मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया है और विवादित कमेंट किए गए हैं। इसकी सूचना साइबर पुलिस को दी है।

ये भी पढ़ें

Aligarh Muslim University: हिंदू-देवताओं की टिप्पणी, प्रोफेसर पर बवाल

रिपोर्ट: PM मोदी की गरीबों के लिए चलाई गई इस योजना को IMF ने सराहा

Exit mobile version