बिहार के मोतिहारी में एनआईए ने छापा मारकर आठ पीएफआई के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।हिरासत में लिया गया पीएफआई का सरगना रियाज मारूफ भी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद की गई है। हालांकि, अभी इस मामले कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया और मेहसा थाने के इलाके में छापेमारी की गई हैं। चकिया में कुआंवा गांव से कुछ युवकों की गिरफ्तार किया गया है। वहीं मेहसी थाना क्षेत्र से भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए युवकों का पीएफआई से संबंध है। जबकि संगठन का सरगना रियाज मारूफ का नाम टेरर फंडिंग में भी आ चुका है।
जानकारी के अनुसार,नेपाल से अयोध्या लाई जा रही शालिग्राम शिलाओं की खबरों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिसमें अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रचते हुए दिखाया गया है। इसके बाद इस कार्रवाई को इसी नजरिये से देखा जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में कोई अधिकारी पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें
कंगाल पाकिस्तान जनता का ध्यान भटकाने के लिए अलापा कश्मीर राग
PM मोदी के सामने कोई नहीं ! ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग फिर बजा डंका
सोनी बनकर सबा ने हिन्दू लड़के से की शादी, धर्म परिवर्तन पर यह बोली….