World Boxing Championship: ​​निखत जरीन ने गोल्ड जीत रचा इतिहास

अब इस लिस्ट में युवा बॉक्सर ​निखत जरीन का भी नाम जुड़ गया है​|​ ​

World Boxing Championship: ​​निखत जरीन ने गोल्ड जीत रचा इतिहास
भारत के लिए आज काफी गर्व का दिन है, क्योंकि भारत की बॉ़क्सर निखत जरीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहार रच दिया है|​​ निखत जरीन की इस शानदार प्रदर्शन से देशवासी काफी खुश हैं|​​ निखत जरीन ने 52 किलोग्राम कैटेगरी में थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है|

पहले सेमीफाइनल में निखत जरीन 5-0 से जीत दर्ज की, जिसके आखिरी चार राउंड में सभी जजों ने उनके हक में ही फैसला सुनाया था|​​ अब फाइनल में भी ऐसा ही दबदबा देखने को मिला|​  साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट किया कि हमारे मुक्केबाजों ने हमें गौरवान्वित किया है! महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शानदार स्वर्ण पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं|​​ मैं मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को भी इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक के लिए बधाई देता हूं|

25 वर्षीय निखत जरीन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं, जिन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है|​​ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में बॉक्सिंग लीजेंड मैरीकॉम ने 6 बार गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया है|बता दें कि वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी. गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं|​​ अब इस लिस्ट में युवा बॉक्सर ​निखत जरीन का भी नाम जुड़ गया है|​ ​

 
यह भी पढ़ें-

टैंकर और ट्रक में टक्कर के बाद ​आग​ ​लगी​, 9 लोगों की जलकर मौत

Exit mobile version