26 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमदेश दुनियामैक्सिको के जोस्यू सिल्वा को रगड़ने वाले भारतीय बॉक्सर निशांत देव!

मैक्सिको के जोस्यू सिल्वा को रगड़ने वाले भारतीय बॉक्सर निशांत देव!

न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भारत के लाल ने रचा इतिहास, माता-पिता बोले — 'खेल में चोट लगती है, पर हौसला नहीं टूटता'

Google News Follow

Related

भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने अमेरिका के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन थिएटर, न्यूयॉर्क में एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए मैक्सिको के जोस्यू सिल्वा को मात दी। यह उनकी प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर की दूसरी बाउट थी, जिसमें उन्होंने पूरे छह राउंड तक दबदबा बनाए रखा और तीनों जजों ने सर्वसम्मति से उन्हें 60-54 अंक दिए।

निशांत की इस शानदार जीत से उनके माता-पिता की आंखें खुशी से नम हो गईं। मां प्रियंका देव ने कहा, “बेटे को जीतते देखना बहुत अच्छा लगा। बॉक्सिंग एक ऐसा खेल है जिसमें चोटें आम हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं। वह बहुत मेहनत करता है और हमें उस पर गर्व है।”

निशांत के संघर्ष की कहानी छोटी उम्र से शुरू होती है। मां ने बताया कि वह पांचवीं कक्षा से ही बॉक्सिंग के लिए स्टेडियम जाने लगा था। स्कूल के बाद वह शाम को स्टेडियम जाता, फिर घर आकर पढ़ाई करता और सुबह 4 बजे उठकर दोबारा अभ्यास करता था। यह अनुशासन और समर्पण आज उन्हें विश्व मंच पर ले आया है।

पिता पवन देव ने कहा, “यह उसका दूसरा प्रोफेशनल मुकाबला था और इस बार उसने पूरे छह राउंड का अनुभव हासिल किया। यह खेल जितना रोमांचक है, उतना ही खतरनाक भी। लेकिन निशांत का आत्मविश्वास देखने लायक था।”

हरियाणा के करनाल निवासी निशांत इससे पहले भी लास वेगास में खेले गए मुकाबले में एल्टन विगिंस को हराकर अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत कर चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 2024 ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया और वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किया।

प्रोफेशनल बॉक्सिंग में वह वर्ग होता है जहां दुनिया के दिग्गज मुक्केबाज हिस्सा लेते हैं। इस मंच पर निशांत अपनी कद-काठी और आक्रामक शैली से न केवल टक्कर दे रहे हैं, बल्कि भारत का नाम भी गर्व से ऊंचा कर रहे हैं।

न्यूयॉर्क की चमचमाती रिंग में जब निशांत ने अपने पंचों से जोस्यू सिल्वा को पीछे धकेला, तो सिर्फ एक बॉक्सिंग मैच नहीं जीता, बल्कि यह दर्शाया कि संघर्ष, अनुशासन और आत्मविश्वास के दम पर कोई भी भारतीय बेटा दुनिया के सबसे बड़े मंच पर भी अपनी छाप छोड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:

अहमदाबाद विमान हादसा: विजय रूपाणी समेत 42 शवों के डीएनए मिलान पूरे! 

भारतीय अंतरिक्ष मिशन: 19 जून को शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष उड़ान तय

आठ वर्षों में बिना रुके, बिना झुके, बिना डिगे काम किया : मुख्यमंत्री योगी!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,690फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें