नितिन गडकरी ने कहा, 15 दिन में बना देंगे वायुसेना के लिए हवाई पट्टी

नितिन गडकरी ने कहा, 15 दिन में बना देंगे वायुसेना के लिए हवाई पट्टी

file photo

जयपुर। वायुसेना के विमानों की इमरजेंसी लैंडिग स्ट्रिप के उद्घाटन अवसर पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनके विभाग ने कुछ दिनों में कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा अब भारतीय वायुसेना के लिए हवाई पट्टी बनाने के लिए डेढ़ साल नहीं लगेंगे, केवल 15 दिनों में बना दिया जाएगा। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित थे। मालूम हो कि राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से 40 किलोमीटर दूर बने राष्ट्रिय राजमार्ग 225 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हरक्यूलिस विमान से उतरे। दोनों मंत्रियों के साथ वायुसेना के चीफ आरकेएस भदौरिया भी थे।
इस दौरान बाड़मेर में नेशनल हाईवे 925A के सट्टा-गंधव खंड पर वायु सेना के विमानों के लिए एक इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप के उद्घाटन पर नितिन गडकरी ने कहा कि IAF प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा था कि हवाई पट्टी बनाने में आमतौर पर डेढ़ साल लगते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैंने उनसे कहा था कि हम 15 दिनों में आपके लिए अच्छी गुणवत्ता के एयर स्ट्रिप का निर्माण करेंगे।”
Air Force chief told that it usually takes 1.5 years to build an airstrip. I told him that we will construct these for you in instead 15 days of good quality: Union Minister Nitin Gadkari
— ANI (@ANI) September 9, 2021
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के बनाए गए तीन विश्व रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, “कोविड -19 के बावजूद हमने हर दिन 38 किलोमीटर सड़क बनाई, जो दुनिया में सबसे अधिक है। साथ ही मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर 24 घंटे में 2.5 किलोमीटर 4-लेन सड़क का निर्माण किया। तीसरा रिकॉर्ड एक दिन में बीजापुर से सोलापुर तक 26 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क के निर्माण का है।”
We made 3 world records. Despite COVID,we constructed 38 kms road per day,highest in the world. 2nd is construction of 2.5-km 4 lane road in 24 hrs on Mumbai-Delhi express highway. 3rd refers to construction of 26-km single lane road from Bijapur to Solapur in a day:Nitin Gadkari pic.twitter.com/pR2AUeHzrm
— ANI (@ANI) September 9, 2021
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ये भी कहा कि राजस्थान के कुंदन पुरा, सिंघानिया और बकासर गांवों में सुरक्षा बलों की जरूरत के हिसाब से तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड के उद्घाटन पर मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बाड़मेर की तरह कुल 20 आपातकालीन लैंडिंग स्ट्रिप्स पूरे देश में बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये स्ट्रिप्स प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत कार्यों में भी मदद करेंगी। राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि केंद्रीय सड़क मंत्रालय की मदद से कई हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं। यह हमारे सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
Exit mobile version