24.2 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमदेश दुनियाअब निजी समारोहों में गूंजेंगी पंजाब पुलिस की बैंड, एक घंटे के...

अब निजी समारोहों में गूंजेंगी पंजाब पुलिस की बैंड, एक घंटे के देने होंगे इतने रुपए…

मुक्तसर पुलिस ने सर्कुलर किया जारी, 1 घंटे का 7 हजार रुपए चार्ज, गाड़ी खर्च भी देना होगा।

Google News Follow

Related

अकसर स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और बड़े सरकारी कार्यक्रमों में पुलिस बैंड की धुन को लोग सुनते थे। पुलिस का बैंड सिर्फ खास मौकों पर बजाया जाता है, लेकिन अगर अब पंजाब पुलिस का बैंड किसी शादी या फिर अन्य कार्यक्रमों में बजता हुआ दिखाई दे तो आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

दरअसल पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस अब लोगों के विवाह समारोह में भी बैंड बजाएगा। मुक्तसर पुलिस की ओर से इसके लिए एक सर्कुलर जारी कर शहवासियों को इस बारे में सूचना दी गई है। इसके साथ ही अब कोई भी सरकारी या निजी व्यक्ति पुलिस का बैंड बुक करवा सकता है। जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को जहां एक घंटे की बुकिंग के लिए पांच हजार रुपए देने होंगे। वही प्राइवेट कर्मचारियों और आम लोगों से एक घंटे के सात हजार रुपए चार्ज किए जाएंगे। हर अतिरिक्त घंटे के लिए सरकारी कर्मचारी से 2,500 रुपए और जनता से 3,500 रुपए वसूले जाएंगे।

बुकिंग करने वाले से 80 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से गाड़ी का खर्च पुलिस लाइन से उस समारोह तक जाने के लिए चार्ज किया जाएगा। पुलिस बैंड की बुकिंग के लिए पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस लाइन के अलावा मोबाइल नंबर 80549-42100 पर संपर्क किया जा सकता है।

ये भी देखें 

Old Pension Scheme: महाराष्ट्र के 18 लाख सरकारी कर्मचारी आज से हड़ताल पर

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें