नूंह हिंसा के बाद एक्शन: फिर गरजा खट्टर का बुलडोजर, खाली कराए अवैध कब्जे

 सीएम मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर ढाई एकड़ अवैध कब्जा मुक्त कराया गया। 

नूंह हिंसा के बाद एक्शन: फिर गरजा खट्टर का बुलडोजर, खाली कराए अवैध कब्जे
नूंह में हुई हिंसा के बाद लोगों का जीवन पटरी पर लौट रही है। हालांकि अभी तनाव बना हुआ। धीरे धीरे नूंह के लोगों की जिंदगी सामान्य हो रही है। वहीं, हरियाणा की खट्टर सरकार ने नूंह हिंसा पर सख्त है। गुरुवार को भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने तावडू में 200 बस्तियों को मटियामेट कर दिया था। वहीं, शनिवार को भी एसएचकेएम सरकारी मेडिकल कॉलेज के पास बनी अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया। प्रशासन ने यहां लगभग ढाई एकड़ अवैध कब्जे को मुक्त कराया।
 इस कार्रवाई पर एसडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि” यह कार्रवाई सीएम मनोहर लाल खट्टर के निर्देश पर की गई  है।” यहां ढाई एकड़ में अवैध कब्जा किया गया था, जिसे मुक्त कराया गया। इन में रहने वाले कुछ लोग हाल ही में हुई हिंसा में शामिल थे। बताया जा रहा है कि इसके अलावा कई और स्थानों पर किये गए अवैध कब्जों को भी मुक्त कराया गया है। सीएम के आदेश प्रशासन ने शनिवार सुबह नलहार मंदिर के पास स्थित एसएचकेएम सरकारी मेडिकल कॉलेज के नजदीक बनी बस्तियों पर बुलडोजर चलाया। जिसकी वजह से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि गुरुवार को भी पुलिस प्रशासन ने लगभग 200 झुग्गी बस्तियों पर बुलडोजर चलाया था। यह कार्रवाई नूंह के तावडू में की गई थी। यहां  बांग्लादेश से आये रोहिंग्या  अवैध रूप से रह रहे थे। विहिप द्वारा 31 जुलाई को निकाली गई शोभायात्रा पर किये गए हमले और गोलीबारी में इन लोगों  के शामिल होने का आरोप है।बताया जाता है इसमें से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। प्रशासन ने इस दौरान चार घंटे तक बुलडोजर चलाया।
ये भी पढ़ें 

बिहार के मोतिहार में PFI के 2 सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ करेगी NIA

कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद    

दुनिया का सबसे बड़ा ताला, 400 किलो वजन, राम मंदिर को अर्पण करेगा दंपति  

Exit mobile version