26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमक्राईमनामाउदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की बर्बरता से ​गला रेतकर हत्या,...

उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की बर्बरता से ​गला रेतकर हत्या, तनाव

नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन ​दर्जी ​द्वारा किया गया था| यही नहीं उसने शर्मा का समर्थन करते हुए सोशल मिडिया पर कई पोस्ट भी किये गए थे|

Google News Follow

Related

राजस्थान के उदयपुर से एक ​दिल ​दहला देने वाली​ घटना प्रकाश में आया है| यह घटना उस समय की गयी, जब शर्मा समर्थक अपनी दुकान में उपस्थित था| हत्यारे ने दुकान ​के अंदर घूसकर हत्या ​उसकी ​कर दी | ​यही नहीं ​हत्यारों ने ​मृतक की बेरहमी से गला​ रेतकर​ घटना को अंजाम दिया है| ​बता दें कि उदयपुर में मालदास स्ट्रीट इलाके में ​एक दर्जी की दुकान थी | ​गत माह पहले भाजपा प्रवक्ता (निष्कासित) नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन ​दर्जी ​द्वारा किया गया था| यही नहीं उसने शर्मा का समर्थन करते हुए सोशल मिडिया पर कई पोस्ट भी किये गए थे|

बताया जा रहा है कि आरोपियों कन्हैया लाल की दुकान में कपड़े सिलवाने के बहाने घुसे थे। इसके बाद आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना से राजस्थान में तनाव है। कई स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राज्य  की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। इधर, इस घटना में शामिल दोनों हमलावर हाथ में हथियार वीडियो बनाया है। उनके चेहरे पर हंसी है ।  दोनों आरोपी अपना जुर्म  कबूल करे हुए धार्मिक नारे लगाए। और कहा कि  जियेंगे आप के लिए मरेंगे आप के लिए। इस  वीडियो में एक शख्स कहता है कि मै मोहम्मद रियाज और मेरे दोस्त मोहम्मद भाई, उदयपुर में सिर कलम कर दिया है। दोनों ने नारा लगाते हुए कहा कि जियेंगे आप के लिए मरेंगे आप के लिए।

इसके बाद ये आरोपी पीएम मोदी की भी हत्या की बात करता है।  नरेंद्र मोदी सुन ले , आह तूने लगाई है और बुझायेंगे हम इंसाल्ह मै रब से दुआ करता हूं कि यह छुरा तेरी गर्दन तक भी जरूर पहुंचे। आरोपी आगे कहते हैं कि उदयपुर वालों नैरा लगाओ गुस्ताखे नबी की एक ही सजा , सर तन से जुदा दुआओं में याद रखना।

दर्जी के सोशल मिडिया शर्मा के समर्थन में किये गए पोस्ट से नाराज कटटरपंथियों द्वारा धारदार हथियार से ​उस पर ​हमला किया| गौरतलब है कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया|​​ स्थानीय​​ लोगों ने भी इस बर्बरता पूर्ण घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया|​​ इस वक्त तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है|​​

यह भी पढ़ें-

माविअ को 22 से 24 जून ​तक​​ स्वीकृत प्रस्तावों का विवरण देने का आदेश

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें