एनवीडिया माइक्रोसॉफ्ट और एपल के बाद दुनिया की बनी तीसरी सबसे बड़ी कंपनी!

वैश्विकस्तर पर सकल घरेलू उत्पाद सैकड़ों ट्रिलियन डॉलर है| एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)के प्रति उत्साह से कई अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट मेटा अल्फाबेट, एएमडी ताइवान सेमीकंडक्टर और इंटेल के शेयरों में तेजी आ रही है| 

एनवीडिया माइक्रोसॉफ्ट और एपल के बाद दुनिया की बनी तीसरी सबसे बड़ी कंपनी!

Nvidia becomes the third largest company in the world after Microsoft and Apple!

पूंजीकरण के मामले में अब एनवीडिया माइक्रोसॉफ्ट और एपल के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। जब तीन प्रमुख चैटबॉट माइक्रोसॉफ्ट कैपिलोट, गूगल के जेमिनी और एंथ्रोपिक के क्लाउड-3 से पूछा गया कि एनवीडिया के शेयर मूल्य में यह तेजी रहती है तो एक दशक में कंपनी का बाजार मूल्य क्या होगा। वैश्विकस्तर पर सकल घरेलू उत्पाद सैकड़ों ट्रिलियन डॉलर है| एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)के प्रति उत्साह से कई अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट मेटा अल्फाबेट, एएमडी ताइवान सेमीकंडक्टर और इंटेल के शेयरों में तेजी आ रही है| 

बता दें कि गत12 माह में शेयरों में लगातार तेजी से एनवीडिया का बाजार मूल्य 2.2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हो गया है। बीते दो-तीन वर्षों से दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग काफी बढ़ोत्तरी देखि गयी। इसके चलते चिप बनाने वाली दुनियाभर की कंपनियों के शेयरों में भी तेज उछाल आया है। यूएसए की चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया (Nvidia) के शेयरों में पिछले 12 महीनों में 290 प्रतिशत की बेतहासा वृद्धि देखि गयी है। 

इस समय पूरी दुनिया का सकल घरेलू उत्पाद 101 ट्रिलियन डॉलर है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रति उत्साह से कई अन्य टेक्नोलाजी कंपनियों माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, अल्फाबेट, एएमडी, ताइवान सेमीकंडक्टर और इंटेल के शेयरों में भी तेजी आ रही है। शेयरों में लगातार तेजी से एनवीडिया का बाजार पूंजीकरण 2.2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो गया है। एनवीडिया के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने मंगलवार को कहा कि अब हमारे पास जेनरेटिव एआई युग के लिए एक प्रोसेसर बनाया है। अमेरिका में आयोजित जीटीसी कान्फ्रेंस में हुआंग ने कंपनी का नया ब्लैकवेल कंप्यूटिंग प्लेटफार्म भी पेश किया।

यह भी पढ़ें-

सैफई बना मुलायम यादव के नयी पीढ़ी का राजनीति पाठशाला, दादा की राह अदिति!

Exit mobile version