ओडिशा के एक सरकारी स्कूल में रैगिंग की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के गंजाम जिले में स्थित एक कॉलेज के छात्रों ने एक फ्रेशर पर एक नाबालिग लड़की को जबरन किस करने का दबाव बनाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने दो नाबालिगों सहित पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने भी कड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 12 छात्रों को निष्कासित किया है।
बताया जा रहा है कि पिछले महीने ही इस लड़की का इस स्कूल में दाखिला हुआ था। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ सीनियर छात्र एक नाबालिग छात्रा को किस करने के लिए कह रहे हैं। इस दौरान जब लड़की इनसे पीछा छुड़ाने के लिए खड़ी होती है उसी समय एक लड़का उसका हाथ पकड़ लेता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्रेशर लड़का भी इसका विरोध करता है। जिस पर एक सीनियर स्टूडेंस उसको थप्पड़ मारता है। जिसके बाद यह लड़का इन लड़कों के दबाव में आकर लड़की को किस करता है। इस घटना के दौरान वहां लड़के ही नहीं लड़कियां भी मौजूद थी। जो इस घटना का विरोध करने बजाय हंसती नजर आ रही हैं।
दूसरी तरफ,कॉलेज के प्राचार्य प्रमिला खड़ंग ने एक बयान में कहा है कि इस घटना में शामिल सभी लड़कों की पहचान कर ली गई है। उन्हें निष्कासित करने का फैसला किया गया। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि 12 छात्रों को परीक्षा में भी बैठने नहीं दिया जाएगा। यह निर्णय स्कूल की अनुशासन समिति में लिया गया है। वहीं ,पुलिस के अनुसार तीन आरोपी छात्रों की की उम्र 18 साल से ज्यादा है जबकि दो नाबालिग है। आरोपी छात्रों पर रैगिंग के साथ यौन अपराधों की भी धारा लगाई गई है।
ये भी पढ़ें
श्रद्धा मर्डर केस: आफताब सीरियल किलर ?, ड्रग कारोबार में भी शामिल ?
“अजब प्रेम की गजब कहानी”, ‘मूसा की 10 पत्नियां, 98 बच्चे और 568…!’