27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाघटनास्थल पर पहुंचे रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव,हादसे की होगी उच्च स्तरीय जांच 

घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव,हादसे की होगी उच्च स्तरीय जांच 

रेल हादसे के 12 घंटे बीत जाने के बाद कुछ शव ट्रेन के कोच में हैं। कई एजेंसी राहत कार्यों में लगी हुई हैं। इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी घटना स्थल पर पहुंचे है। 

Google News Follow

Related

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद शनिवार सुबह सुबह रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे। जहां वे घटनास्थल का जायजा लेंगे। वहीं, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा हादसे पर कहा कि शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे से बहुत दुखी हैं। मै इस घटना से बेहद आहात हूं। रेल हादसे को देखते हुए बीजेपी ने सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।

वहीं बताया जा रहा है कि रेल हादसे के 12 घंटे बीत जाने के बाद कुछ शव ट्रेन के कोच में हैं। कई एजेंसी राहत कार्यों में लगी हुई हैं। इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी घटना स्थल पर पहुंचे है। इस घटना पर भारत आये नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शोक जताया है। बता दें कि इस हादसे अब तक 233 लोगों की जानें गई हैं जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं जिनको इलाज के लिए कई स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि यह हादसा शुक्रवार शाम लगभग 6.51 बजे हुआ है। ओडिश के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में सात डिब्बे पलट गए, जबकि चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए। बताया जा है कि इस हादसे में कुल 15 डिब्बे बेपटरी हुए हैं।

वहीं, रेलवे  मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों के लिए दस लाख और गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख और मामूली घायलों को 50 हजार दिए जाने का ऐलान किया है। जबकि पीएम मोदी ने दो लाख और 50 हजार घायलों को देने का ऐलान किया है। इस तरह मृतकों के परिजनों को कुल 12 लाख रुपये मिलेंगे। इस बीच ओडिशा में इस हादसे को देखते हुए एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस बीच गोवा मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन रद्द कर दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें 

 

Oisha train accident: मृतकों परिजन को मिलेंगे 12 लाख,  233 की मौत, 900 घायल   

भायंदर में सिर कटी लड़की की मिली लाश, हाथ पर ॐ और त्रिशूल का टैटू     

फिल्म ‘The Kerala Story’ को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने दिया विवादित बयान

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,294फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें