ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद शनिवार सुबह सुबह रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे। जहां वे घटनास्थल का जायजा लेंगे। वहीं, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा हादसे पर कहा कि शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे से बहुत दुखी हैं। मै इस घटना से बेहद आहात हूं। रेल हादसे को देखते हुए बीजेपी ने सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित किये जाने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।
#WATCH रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीने तैनात हैं: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बालासोर#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/Nl1Zcq5Jij
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
वहीं बताया जा रहा है कि रेल हादसे के 12 घंटे बीत जाने के बाद कुछ शव ट्रेन के कोच में हैं। कई एजेंसी राहत कार्यों में लगी हुई हैं। इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी घटना स्थल पर पहुंचे है। इस घटना पर भारत आये नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शोक जताया है। बता दें कि इस हादसे अब तक 233 लोगों की जानें गई हैं जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं जिनको इलाज के लिए कई स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि यह हादसा शुक्रवार शाम लगभग 6.51 बजे हुआ है। ओडिश के बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में सात डिब्बे पलट गए, जबकि चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए। बताया जा है कि इस हादसे में कुल 15 डिब्बे बेपटरी हुए हैं।
ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं। इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के… pic.twitter.com/ZVzBTQlOR4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
वहीं, रेलवे मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों के लिए दस लाख और गंभीर रूप से घायलों के लिए दो लाख और मामूली घायलों को 50 हजार दिए जाने का ऐलान किया है। जबकि पीएम मोदी ने दो लाख और 50 हजार घायलों को देने का ऐलान किया है। इस तरह मृतकों के परिजनों को कुल 12 लाख रुपये मिलेंगे। इस बीच ओडिशा में इस हादसे को देखते हुए एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस बीच गोवा मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन रद्द कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
Oisha train accident: मृतकों परिजन को मिलेंगे 12 लाख, 233 की मौत, 900 घायल
भायंदर में सिर कटी लड़की की मिली लाश, हाथ पर ॐ और त्रिशूल का टैटू
फिल्म ‘The Kerala Story’ को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने दिया विवादित बयान