जम्मू -कश्मीर बैंक घोटाला: उमर अब्दुल्ला से ईडी कर रही पूछताछ   

जम्मू -कश्मीर बैंक घोटाला: उमर अब्दुल्ला से ईडी कर रही पूछताछ    

जम्मू कश्मीर बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उमर अब्दुल्ला से पूछताछ कर रही है। यह पूछताछ दिल्ली में की जा रही है। वहीं इस मामले में बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर बैंक फर्जी लोन के माध्यम से धोखाधड़ी की गई है। जम्मू कश्मीर बैंक के डायरेक्टरों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी लोन के माध्यम से बड़े पैमाने पर लेन-देन किया।

मालूम हो कि जम्मू कश्मीर बैंक के पूर्व डायरेक्टर निहाल गरवरे को गिरफ्तार किया गया था।जिसके बाद यह मामला गरमाता चला गया। ईडी अधिकारियों  इससे पहले एक बयान जारी किया था, जिसमें अधिकारियों के हवाले से कहा गया था कि उमर अब्दुल्ला पर लगा आरोप राजनीतिक है, हालांकि उम्मीद है कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। अगर उन्होंने कुछ नहीं किया होगा तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

इस मामले में  2019 में सीआईडी और सीआईके श्रीनगर ने धन शोधन के मामले में बैंक के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद बैंक खातों में हुए संदिग्ध लेन -देन  का मामला सामने आया था। जिसके बाद ईडी ने इस मामले की  जांच शुरू की थी। इस पूछताछ पर  उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने प्रतिक्रिया दिया है। पार्टी का कहना है कि रमजान चल रहा है इस दौरान पूछताछ करने के बजाय तरीख को आगे बढ़ाया जा सकता था. लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पार्टी ने आगे कहा है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों को गलत इस्तेमाल कर रही है।

ये भी पढ़ें 

ध्वनि​ प्रदूषण​​​​​: मस्जिदों और मंदिरों को पुलिस ने भेजे नोटिस​

Chief Justice: कहा-फैसला गलत, Imran खान को लगा बड़ा झटका 

Exit mobile version