बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट का झटका; ‘पतंजलि’ ने मांगी बिना शर्त माफी!

पिछली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव को 2 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था| इसके बाद पतंजलि ने आज हलफनामा दायर कर बिना शर्त माफी की मांग की|

बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट का झटका; ‘पतंजलि’ ने मांगी बिना शर्त माफी!

Shock to Baba Ramdev; After the strict stance of the Supreme Court, 'Patanjali' apologized unconditionally!

सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण को नोटिस भेजा था| इस नोटिस के बाद पतंजलि आयुर्वेद ने बिना शर्त माफी मांगी है। पिछली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव को 2 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था| इसके बाद पतंजलि ने आज हलफनामा दायर कर बिना शर्त माफी की मांग की|

क्या है मामला?: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ रिट याचिका दायर की थी। याचिका में पतंजलि आयुर्वेद द्वारा औषधि और अन्य जादुई उपचार अधिनियम, 1954 और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 का सीधा उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।

“एलोपैथी का दुष्प्रचार : फार्मा और चिकित्सा क्षेत्र से गलत सूचना से खुद को और देश को बचाएं”, पतंजलि आयुर्वेद ने 10 जुलाई, 2022 को ‘द हिंदू’ अखबार में शीर्षक के तहत आधे पृष्ठ का विज्ञापन प्रकाशित किया था। साथ ही रिट याचिका में बाबा रामदेव द्वारा कोरोना महामारी के दौरान एलोपैथी को लेकर दिए गए विवादित बयानों का भी जिक्र किया गया था|

उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति हिमा कोहली और जस्टिस याचिका में लगाए गए आरोपों पर संज्ञान लेते हुए अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने पतंजलि के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव को 19 मार्च को अदालत में पेश होने का आदेश दिया| सुप्रीम कोर्ट ने 21 नवंबर 2023 को पंतजलि ग्रुप को भ्रामक विज्ञापनों के लिए फटकार लगाई थी| इसके बाद 4 दिसंबर 2023 को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने ‘द हिंदू’ अखबार में पतंजलि आयुर्वेद द्वारा प्रकाशित विज्ञापन पर नाराजगी जताई|

पतंजलि की ओर से सौंपे गए हलफनामे में कहा गया है, ‘हमें खेद है कि मौघम के बयान के साथ पतंजलि की ओर से जारी किए गए विज्ञापन में आपत्तिजनक संदेश भेजा गया। पतंजलि के मीडिया विभाग द्वारा 4 दिसंबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था। उन्हें नवंबर माह में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी नहीं थी| हम आश्वस्त करते हैं कि भविष्य में ऐसे विज्ञापन जारी नहीं किये जायेंगे।”

क्या है आईएमए का आरोप?: रामदेव बाबा ने मई 2021 में एक दावा किया था जिससे यह प्रतीत होता है कि एलोपैथी एक वैज्ञानिक बकवास है। डॉक्टर कहते थे कि यदि एलोपैथी सर्वशक्तिमान और ‘सर्गुण प्रभाव’ (सभी अच्छे गुणों से युक्त) हो, तो किसी को बीमार नहीं होना चाहिए। पतंजलि ने कोरोना टीकाकरण के खिलाफ भी बदनामी भरा अभियान चलाया था| कोरोना वायरस के दौरान एलोपैथिक फार्मास्यूटिकल्स पर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए आईएमए द्वारा दायर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे रामदेव ने मामलों को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।

कोर्ट ने केंद्र सरकार और IMA को नोटिस जारी किया. सोशल मीडिया पर दवाओं के बारे में भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए रामदेव पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें-

पार्टी में प्रवेश मेरे लिए गौण बात है, मैं महायुति का उम्मीदवार हूं!-अधराव पाटिल

Exit mobile version