बिहार : एक ब्लैकबोर्ड, दो टीचर पढ़ाते हैं अलग-अलग विषय !

क्लास के दौरान एक ही ब्लैकबोर्ड पर, एक साथ दो शिक्षक हिंदी और उर्दू की पढ़ाई कराते हैं|

बिहार : एक ब्लैकबोर्ड, दो टीचर पढ़ाते हैं अलग-अलग विषय !

बिहार के कटिहार जिले में चौंका देने वाला मामला प्रकाश में आया है| बिहार शिक्षा बोर्ड के शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा वर्षों से स्कूली के विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा हैं| बता दें कि जिला के मनिहारी प्रखंड स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय को साल 2017 में विश्वनाथ चौधरी आदर्श मध्य विद्यालय, आजमपुर गोला में शिफ्ट कर दिया गया था, इसलिए प्रशासनिक आदेश के बाद कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों के लिए सिर्फ एक ही कमरा दिया गया था|

ऐसी स्थिति में वर्ष 2017 से लेकर आज तक एक ही कमरे में कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों की कक्षा का संचालन किया जाता है| क्लास के दौरान एक ही ब्लैकबोर्ड पर, एक साथ दो शिक्षक हिंदी और उर्दू की पढ़ाई कराते हैं|
गौरतलब है कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय, मनिहारी में ​​तीन शिक्षक पदस्थापित हैं| ऐसे में जब बच्चों को पढ़ाना होता है तब एक शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रखा जाता है| वहीं, दूसरे और तीसरे शिक्षक एक साथ एक की ब्लैक बोर्ड पर दो अलग-अलग विषय पढ़ाते हैं|
इसके लिए ब्लैकबोर्ड को दो हिस्सों में बांट लिया गया है| इस लापरवाही के संबंध में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि उन्हें हाल ही में इस बात की जानकारी मिली है| पूरे मामले में मनिहारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बातचीत की गई है तो जल्द समस्या का समाधान करने की बात कही गयी|
यह भी पढ़ें-

​… और चंद्र​मा​ ​की ​मिट्टी में फूलों का बगीचा​ !​

Exit mobile version