नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को कोरोना को मात देने के लिए जारी टीकाकरण में एक और मुकाम हासिल कर लिया। अब भारत के हर चार में से एक व्यक्ति को कोरोना का टीका लग चुका है। एक आंकड़े के अनुसार भारत में 64. 25 करोड़ लोगों को कोरोना ठीके की 87.62 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
भारत ने यह मुकाम ऐसे समय में हासिल किया है जब देश में कोरोना के एक्टिव केस बीते छह महीने से भी ज्यादा समय के बाद 3 लाख से नीचे आ गए हैं। मंगलवार शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 64.25 करोड़ लोगों को कोरोना टीके की 87.62 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। अब चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा लोगों को कोविड टीके की एक डोज लग चुकी है। इनमें से 23 करोड़ 36 लाख लोगों को कोरोना टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।
बाकी 44 करोड़ 89 लाख लोगों को टीके की कम से कम एक डोज लग गई है। इसका अर्थ है कि देश की 18 साल से ज्यादा उम्र की 24.8 फीसदी आबादी का टीकाकरण पूरा हो गया है। यह आंकड़ा बुधवार को 25 प्रतिशत के पार चला जाएगा। दूसरी तरफ भारत के सात बड़े राज्य टीकाकरण में अभी भी राष्ट्रीय औसत से पीछे हैं। उत्तर प्रदेश में दोनों खुराकों का औसत सबसे कम 13.6 फीसदी है, बिहार में 14.5 प्रतिशत व्यस्कों का टीकाकरण पूरा हुआ है और झारखंड में 16.2 फीसदी व्यस्कों को टीके की दोनों डोज लगी हैं।टीकाकरण के लिहाज से सितंबर के महीने में भारत ने अब तक 22.5 करोड़ खुराकें दी है।