25.9 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमदेश दुनिया वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले ही कर सकेंगे हज यात्रा, शुरू...

 वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले ही कर सकेंगे हज यात्रा, शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन

Google News Follow

Related

इस साल हज यात्रा पर वहीं लोग जा सकेंगे जिन्होंने कोरोना वैक्सिन की दोनो डोज ले ली है। हज 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरु कर दी गई है। इस साल आवेदन केवल ऑनलाईन हो सकेंगे। 31 जनवरी 2022 तक आवेदन किए जा सकेंगे। केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हज हाऊस में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा की कोरोना संकट के कारण इस बार सऊद अरब सरकार ने भी कड़े नियम किए हैं। हज यात्रियों को इन नियमों का पालन करना होगा।

अब तक देश के 22 शहरों से हज के लिए फ्लाईट रवाना होती थी पर इस बार केवल 10 शहरों से ही हज यात्री उड़ानभर सकेंगे। अहमदाबाद, बेंगलुरू, कोच्ची, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर से हज यात्री उड़ान भर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हज यात्रा के दौरान चादर, तकिए, तौलिए, छतरी जैसे जो सामान यात्रियों को सऊदी अरब में जाकर खरीदना पड़ता था उसे अब यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले भारत में ही दिया जाएगा। क्योंकि सऊदी अरब में सामान खरीदने पर लोगों को विदेशी मुद्रा में भुगतान करना होता था। जिससे उन्हें कई गुनी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी जबकि वे सामान भारत में ही बने होते हैं। इसलिए अब सामान भारत में ही देने का फैसला किया गया है।

बता दें कि हर साल करीब 2 लाख लोगों को हज यात्रा की इजाजत मिलती है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो सालों से हज यात्रा की इजाजत नहीं मिली है। नकवी ने कहा कि बिना पुरूष रिश्तेदार के भी महिलाओं को हज यात्रा की इजाजत होगी। साल 2020 व 2021 में 3 हजार से ज्यादा ऐसी महिलाओं ने आवेदन किया था। इनके अलावा इस साल जो महिलाएं ऐसा आवेदन करेंगी उन्हें भी हज यात्रा की इजाजत दी जाएगी। इस मौके पर मौजूद मुंबई में सऊदी अरब के रॉयल वाइस काउंसिल जनरल मोहम्मद अब्दुल करीम अल एनाजी ने कहा कि सऊदी सरकार हज यात्रा पर आने वाले सभी लोगों की जिम्मेदारी स्वीकार कर उनका पूरा खयाल रखेगी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें