22 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमदेश दुनियागया में ब्रेक फेल​: मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे ​पटरी​...

गया में ब्रेक फेल​: मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे ​पटरी​ से उतरे ! ​

इस घटना का कारण मालगाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। इसमें ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित हैं।

Google News Follow

Related

बिहार में 58 में से 53 डिब्बे ब्रेक फेल होने से पटरी से उतर गए|​​ इससे गया-कोडरमा रेलवे लाइन पर यातायात बाधित हो गया है। मालगाड़ी हजारीबाग शहर से राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम दादरी जा रही थी। गया जिले के गुरपा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई|​ इस​ घटना की सूचना मिलते ही गया रेलवे स्टेशन से संबंधित विभाग के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए|​ ​
मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी। हालांकि इस घटना का कारण मालगाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। इसमें ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित हैं। रेलवे अधिकारी, आरपीएफ टेक्नीशियन और अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, मालगाड़ी के पटरी से उतरने से अप और डाउन रूट पर दर्जनों ट्रेनें बाधित हो गई है|​ ​
मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही गया रेलवे स्टेशन से रेलवे के अधिकारी, टेक्नीशियन, आरपीएफ समेत अन्य विभाग मौके पर पहुंच गए हैं|​​ वहीं, मालगाड़ी के पटरी से उतरने से अप और डाउन रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है|​​ इस संबंध में गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि​ ​रिपेयर टीम मौके पर पहुंच गई है। ऊपर और नीचे का रास्ता पूरी तरह से बंद है। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ही ट्रेनों की आवाजाही शुरू की पा​​एगी।
 
​यह भी पढ़ें-​

ऋषि सनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद,ओवैसी का जागा हिजाब प्रेम !

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,675फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें