लखनऊ। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 3 दिवसीय यूपी दौरे पर हैं जिसकी वजह से यूपी का राजनीतिक पारा बढ़ गया है। ओवैसी ने कहा. मुझे उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान जीतेगा। उन्होंने कहा कि हमने 60 साल सबको जिताया…अब हमारे जीतने की बारी…गौरतलब है कि संतों सहित पूर्व मुस्लिम पक्षकार ने ओवैसी के दौरे पर रोक लगाने की मांग उठाई थी, पर अयोध्या पहुंचकर ओवैसी ने चुनाव को लेकर अपने तल्ख तेवर दिखा दिये हैं। ओवैसी के अयोध्या जिले में आने का कार्यक्रम है, लेकिन इस दौरे को लेकर लगाये गये एआईएमआईएम के पोस्टरों में जिले का नाम अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखा नजर आ रहा है जिसकी चर्चा जोरों पर हो रही है।
संतों ने इस पर गंभीर आपत्ति जताई है। यहां चर्चा कर दें कि फैजाबाद का नाम सरकारी अभिलेख में अयोध्या हो गया है. संतों का कहना है कि यदि अयोध्या नाम से ओवैसी को इतनी चिढ़ है तो यहां आने की क्या जरूरत है। इधर पूर्व मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी ओवैसी के अयोध्या दौरे का विरोध करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों को ओवैसी से सावधान रहने की जरूरत है। ओवैसी को उत्तर प्रदेश नहीं आना चाहिए था, उनका संबंध हैदराबाद के हैं वहीं की राजनीति करें।