Jahangirpuri Riots: पाक ऐंगल, पुलिस के ऐक्शन पर भड़की VHP

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को यहां जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश सोमवार को दिए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Jahangirpuri Riots: पाक ऐंगल, पुलिस के ऐक्शन पर भड़की VHP
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिसा के पीछे क्या पाकिस्तान का हाथ था? दरअसल शनिवार शाम हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प को लेकर भाजपा विधायक ने बेहद गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दिल्ली हिंसा के पीछ पाक की खूफिया एजेंसी आईएसआईएस का हाथ होने की बात कही।
बता दें कि अब तक पुलिस इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिसिया कार्रवाई के इस बीच, उत्तर प्रदेश के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और “कट्टरपंथी देशों” द्वारा हिंदुओं की जिंदगियों को परेशान करने की साजिश है।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बिना अनुमति जुलूस निकालने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल दिल्ली के सदस्यों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। अब विहिप ने पुलिस की कार्रवाई पर जवाब दिया है।
शनिवार को जहांगीरपुरी घटना के सिलसिले में पुलिस द्वारा विहिप और बजरंग दल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बयान जारी किया है। वि​​हिप सदस्यों के खिलाफ मामला ‘झूठा’ होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “विहिप या उसके कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाने से पुलिस की छवि ही खराब होगी।”
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को यहां जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश सोमवार को दिए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
हनुमान जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान शनिवार को जहांगीरपुरी में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें एक आम नागरिक और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गयी है और इसके लिए 14 टीमें बनाई गयी हैं।
यह भी पढ़ें-

Religious Procession: देना होगा हलफनामा, CM योगी का नया आदेश

Exit mobile version