पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की बोलती उस समय बंद हो गई जब उनसे पूछा गया कि दाऊद और सईद को भारत को कब सौंप रहे हो। इंटरपोल की 90 वीं महासभा का आयोजन इस बार भारत में हो रहा है। इसका आयोजन 25 साल बाद दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया। इस महासभा में पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल में आया हुआ है। बता दें कि इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस महासभा की शुरुआत पीएम मोदी ने की और समापन गृहमंत्री अमित से ने किया।
इसी महासभा में पत्रकारों ने पाकिस्तान के प्रतिनिधियों सवाल किया कि वे यानी पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम और लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को भारत के हवाले कब करने वाले हैं। यह सवाल सुनते ही पाकिस्तान की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के अफसरों को सांप सूंघ गया।
इससे पहले जब मीडिया कर्मियों ने जब इस एजेंसी के डायरेक्टर जनरल मोहसिन बट से बात करने कि कोशिश की तो उन्होंने इससे पल्ला झाड़ते हुए कुछ कहने से इंकार कर दिया। इसके बावजूद पत्रकार ने यह पूछ ही लिया कि की आखिर पाकिस्तान भारत के दुश्मन दाऊद और सईद को कब सौंपेगा। यह सवाल सुनते ही पाकिस्तानी अफसर बगले झांकने लगे। कोई भी जवाब देने इंकार कर दिया और उठ कर चले गए।
ये भी पढ़ें
केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश: 7 लोगों की मौत, बचाव व राहत कार्य में जुटी टीमें