Pak PM का मॉस्को दौरा: अमेरिका ने चेताया, उठाए रूस के खिलाफ आवाज

इमरान के इस दौरे को लेकर अमेरिका ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यूक्रेन में रूस की कार्रवाई पर आपत्ति जताना हर जिम्मेदार देश की जवाबदेही है।

Pak PM का मॉस्को दौरा: अमेरिका ने चेताया, उठाए रूस के खिलाफ आवाज
रूस द्वारा यूक्रेन पर किये जा रहे हमले को लेकर अमेरिका सहित पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की बात की जा रही हैं। इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान 2 दिन के रूस दौरे पर मॉस्को पहुंचे हुए हैं।
वहीं, इमरान के इस दौरे को लेकर अमेरिका ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यूक्रेन में रूस की कार्रवाई पर आपत्ति जताना हर जिम्मेदार देश की जवाबदेही है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन की स्थिति पर पाकिस्तान को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है। प्राइस ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ अपनी साझेदारी को अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण मानता है।
इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पुतिन के बीच खान ऊर्जा सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। दोनों देश इस्लामोफोबिया और तालिबान नियंत्रित अफगानिस्तान की स्थिति सहित प्रमुख क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात करेंगे।
समझौते के तहत रूस की कंपनी सिंध प्रांत के कराची से पंजाब प्रांत के कसूर तक 1,100 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का काम करेगी। यह प्रोजेक्ट पाकिस्तान के पॉवर सेक्टर के लिए अहम है, क्योंकि घटती स्वदेशी गैस आपूर्ति की वजह से आयातित लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) पर पाकिस्तान की निर्भरता बढ़ी है।
यह पढ़ें-

 

रूस Attack: नाटो ने की निंदा, देंगे यूक्रेन का साथ

Exit mobile version