33 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025
होमदेश दुनियाहिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मिला पाकिस्तान एयरलाइंस का मॉडल गुब्बारा, इलाके...

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में मिला पाकिस्तान एयरलाइंस का मॉडल गुब्बारा, इलाके में दहशत!

सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

Google News Follow

Related

हिमाचल की वादियों में उस वक्त सनसनी फैल गई जब हमीरपुर जिले के सीमावर्ती गांव करनेहड़ा में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का लोगो लगा एक रहस्यमयी गुब्बारा मिला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए ताजा आतंकी हमले के बाद जब भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी चरम पर है, ऐसे में इस तरह की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की पेशानी पर बल डाल दिए हैं।

बड़सर थाना क्षेत्र के रैली जजरी पंचायत अंतर्गत यह गुब्बारा मिलने की सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान ने दी। खबर मिलते ही बड़सर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई प्रकाश ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और “गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी”। गुब्बारे पर पाकिस्तान एयरलाइंस के स्पष्ट चिन्ह देख स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल बन गया है।

यह घटना महज इत्तफाक नहीं लगती, खासकर तब जब एक दिन पहले ही उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर को बम धमाके की धमकी मिली थी। अब लगातार दूसरी घटना ने खुफिया एजेंसियों की सक्रियता और भी बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने कहा कि “सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुब्बारे को कब्जे में ले लिया” और आगे बताया कि “गुब्बारे में प्रयुक्त सामग्री की भी जांच की जा रही है और जल्द ही इसके स्रोत तथा इसके पीछे की मंशा का खुलासा किया जाएगा।”

फिलहाल सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है और हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी इस मामले को गंभीरता से खंगाल रही हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजा तनाव इस मामले को और भी संदिग्ध बनाता है।

यह भी पढ़ें:

मोहन भागवत बोले: राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना, निभाएगा जिम्मेदारी​!

मानसरोवर यात्रा 2025: जून-अगस्त के बीच होगी आयोजन, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी!

27 अप्रैल 2025 का राशिफल: जाने आज का दिन आप के लिए क्या लेकर आया है!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,700फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें