28 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमदेश दुनियापाकिस्तान: इमरान खान को PM बनाने वाला फैज हमीद गिरफ्तार!

पाकिस्तान: इमरान खान को PM बनाने वाला फैज हमीद गिरफ्तार!

अमेरिका ने इमरान के खिलाफ एड़ी चोटी का जोर लगाकर पाकिस्तान में तख्तापलट करवाया और इमरान के दिन बदल गए। इमरान खान तोशाखाना से लेकर दंगों के मामलों का हिसाब कोर्ट में दे रहें है, उसी बीच उनकी आर्मी से जुडी कड़ियां भी बिखरती नजर आरहीं है।

Google News Follow

Related

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान कि आम जनता में वातावरण अस्वस्थ है। पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय व्यक्तिमत्व में इमरान खान शुमार है, ऐसे में पाकिस्तानी आर्मी द्वारा इमरान खान, उनकी बीवी बुशरा बेगम और उनकी पार्टी पर चल रही कारवाई से लोगों में गुस्सा है। इसी बीच पाकिस्तान से पूर्व आईएसआई चीफ़ फैज हामिद की गिरफ्तारी की खबर आरही है।

दरसल पाकिस्तान की आर्मी इस्टेब्लिशमेंट द्वारा एक अभूतपूर्व कदम है, जिसमें उन्होंने अपने ही इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व डायरेक्टर जनरल (DG) फैज हमीद को टॉप सिटी हाऊसिंग सोसाइटी केस में कोर्ट मार्शल के लिए गिरफ्तार किया है। साथ ही फैज हमीद पर रिटायमेंट के बाद पाकिस्तान आर्मी एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया है। पाकिस्तान आर्मी की पब्लिक रिलेशन ऑथोरिटी आईएसपीआर ने पत्रक जारी कर हमीद को पूछताछ के लिए गिरफ्तार करने की बात की है, साथ ही अपनी सफाई में, कारवाई पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए आदेश का पालन होने की बात की है। हामिद के खिलाफ पाकिस्तानी सेना द्वारा यह पहली औपचारिक जांच है।

टॉप सिटी हाऊसिंग मामले में टॉप सिटी के मालिक मोइज खान ने हमीद द्वारा अपने अधिकारों का दुरपयोग करने की शिकायत कोर्ट में की थी। शिकायत में दावा किया गया  है की फैज हामिद के आदेश पर आईएसआई के अधिकारियों ने टॉप सिटी हाऊसिंग के मालिक के घर छापेमारी कर सोने, हिरे और नगदी जब्त की।

आईएसपीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, “पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, पाकिस्तानी सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज़ हमीद के खिलाफ टॉप सिटी मामले में शिकायत की सत्यता को सत्यापित करने के लिए एक विस्तृत न्यायिक जांच की है। …परिणामस्वरूप, पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार फैज़ हमीद के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है” साथ हि आईएसपीआर का दावा है की, वे केवल फैज की टॉप सिटी मामले  में अधिकारों का दुरपयोग करने के आरोप में पता लगा रहें है।

फैज हमीद को इमरान खान का करीबी कहा जाता है, बस इतना ही नहीं फैज ने अपनी पोस्ट और पावर का दुरपयोग कर इमरान को पाकिस्तान के PM की कुर्सी पर बिठाने की बात विरोधियों ने हमेशा से की है। आपको बता दें पाकिस्तान के पूर्व पंतप्रधान नवाज शरीफ की खस्ता हालत फैज ने ही की है। ऐसे में यह कारवाई हमीद के बजाए इमरान पर होते हुए दिख रही है।

इमरान खान के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों में खटास बढ़ गई थी, जिसका झटका अमेरिका को अफ़ग़ानिस्तान में झेलना पड़ा था। अमेरिका ने इमरान के खिलाफ एड़ी चोटी का जोर लगाकर पाकिस्तान में तख्तापलट करवाया और इमरान के दिन बदल गए। इमरान खान तोशाखाना से लेकर दंगों के मामलों का हिसाब कोर्ट में दे रहें है, उसी बीच उनकी आर्मी से जुडी कड़ियां भी बिखरती नजर आरहीं है। दूसरी तरफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पर पाबंदियों के बादल मंडरा रहें हैं, तो इमरान के चाहनेवालों में आर्मी के लिए गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र: नवी मुंबई से 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,712फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें