पाक में महंगाई की मार: प्याज 350 रुपए किलो, आटा 160 रुपए किलो ?

पाकिस्तान में आटे के महंगे होने से रोटी की समस्या गंभीर हो गई है|वहीं दूसरी ओर तेल और सब्जियों के दाम भी नीचे चले गए हैं। इस कटौती से पाकिस्तान में प्याज और नमक तक महंगा हो गया है| प्याज आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है|

पाक में महंगाई की मार: प्याज 350 रुपए किलो, आटा 160 रुपए किलो ?

Inflation hit in Pakistan: Onion Rs 350 a kg, flour Rs 160 a kg?

पाकिस्तान में महंगाई अब काबू से बाहर होती जा रही है| ज्यादातर लोगों के लिए आटा खरीदना भी मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान में आटे के महंगे होने से रोटी की समस्या गंभीर हो गई है|वहीं दूसरी ओर तेल और सब्जियों के दाम भी नीचे चले गए हैं। इस कटौती से पाकिस्तान में प्याज और नमक तक महंगा हो गया है| प्याज आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है|
पाकिस्तान में शाहबाज सरकार महंगाई पर काबू पाने में नाकाम रही है। यहां तक कि पिछली इमरान खान सरकार भी महंगाई के खिलाफ कोई उपाय नहीं कर पाई। पाकिस्तान के हालात अब श्रीलंका जैसे होने लगे हैं। पाकिस्तान में महंगाई की दर 25 फीसदी तक पहुंच गई है| दिसंबर 2021 में महंगाई दर 12.3 फीसदी थी। पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं|
भारत में पेट्रोल की कीमत 96 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, पाकिस्तान में पेट्रोल 250 रुपये प्रति लीटर और डीजल 260 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है|केरोसिन की कीमत 190 रुपये प्रति लीटर है। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए के कमजोर होने से समस्या और बढ़ गई है।

पाकिस्तान में गेहूं की भारी कमी है। कई शहरों में आटा मिलना मुश्किल हो गया है| गेहूं के आटे की कीमत 30 रुपये से 40 रुपये प्रति किलो हो गई है। भारत में गेहूं के आटे की कीमत 30 से 40 रुपये प्रति किलो है। जबकि पाकिस्तान में एक किलो गेहूं के आटे की कीमत 145 से 165 रुपये है|

भारत में चावल की कीमत 35 रुपये से 40 रुपये प्रति किलो है। पाकिस्तान में 1 किलो चावल की कीमत 200 से 220 रुपए तक होती है। भारत में चीनी की कीमत 40 रुपये से 48 रुपये प्रति किलो है। पाकिस्तान में भी यही कीमत 90 से 120 रुपये है। भारत में तेल और दाल की औसत कीमत 160 से 180 रुपये प्रति लीटर है। पाकिस्तान में इसकी कीमत 570 रुपये से 650 रुपये प्रति लीटर है।

भारत में प्याज की कीमत 30 रुपये प्रति किलो है। पाकिस्तान में प्याज की कीमत 220 से 250 रुपये है| इसकी तुलना भारतीय रुपये से करें तो वहां प्याज के लिए 70 से 80 रुपये देने पड़ते हैं|
 
यह भी पढ़ें-

​फेसबुक पर प्यार​: स्वीडिश महिला शादी के लिए सीधे भारत पहुंच गई​ ?

Exit mobile version