भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के खरे बोल पर पाकिस्तान को एक बार फिर मिर्ची लग गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बिंदु बताया था। एस जयशंकर ऑस्ट्रिया के सरकारी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा था कि सीमा पार आतंकवाद फ़ैलाने में पाकिस्तान का ही हाथ है। इससे पूरी दुनिया को सावधान हो जाना चाहिए।
अब विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान से पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत पाकिस्तान को बदनाम और अलग थलग करने में नाकाम रहने पर यह उसकी हताशा को दिखाता है। बयान में कहा गया कि भारतीय विदेश मंत्री द्वारा दिया गया बयान आधारहीन है जिससे पाकिस्तान खारिज करता है।
पाकिस्तान ने कहा कि भारत द्वारा यह द्वेषपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। भारत पीड़ितों की बनावटी कहानी के जरिये अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। पकिस्तान का कहना है भारत द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को बंद करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान जब पोल खुलती है तो वह तिलमिला उठता है।
आजकल विदेश मंत्री पाकिस्तान के काली करतूतों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाते रहते हैं। जिससे पाकिस्तान को मिर्ची लग जाती है। इस बार भी भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने रूस और यूक्रेन युद्ध और रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। जयशंकर द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के पक्ष में उठाये गए कई मुद्दों को सराहना भी मिल रही है। उनके इस बेवाक जबाब से कई देश सहमति भी जता चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Delhi Police पर सवाल: दिल्ली में 24 घंटे में दो लड़कियों पर जानलेवा हमला
MSEB कर्मचारी हड़ताल : MSEB निदेशक के ट्वीट पर यूजर्स बोले, ” घबराने की…!”