अमेरिका में स्थित अपने दूतावास की बिल्डिंग बेच रहा पाकिस्तान

भारतीय बिजनेसमैन ने लगाई दूसरी सबसे ऊंची बोली।

अमेरिका में स्थित अपने दूतावास की बिल्डिंग बेच रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। हालात इतना बदतर हो गया है कि विदेशों में उसे अपनी संपत्ति को बेचना पड़ रहा है। जहां पाकिस्तान को अमेरिका में स्थित अपने दूतावास की इमारत बेचने को मजबूर हो गया है। यह इमारत अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन के पॉश इलाके में है और इसकी कीमत करीब 60 लाख अमेरिकी डॉलर बताई गई है। वहीं हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका में स्थित अपने दूतावास की इमारत को बेचने की मंजूरी दी थी। इसके बाद अब इस दूतावास इमारत को खरीदने के लिए बोली लगना शुरू हो गया है।

इसी बीच पाकिस्तान को अपनी इस संपत्ति के लिए तीन बोलियां मिली हैं। इनमें सबसे ऊंची बोली एक यहूदी समूह ने लगाई है। यहूदी संगठन ने इस इमारत के लिए 6.8 मिलियन डॉलर यानी लगभग 56.28 करोड़ रूपये की पेशकश की है। वहीं, दूसरी सबसे ऊंची बोली एक भारतीय रिएल्टर की तरफ से है। उन्होंने इमारत को खरीदने के लिए 5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 41.38 करोड़ रुपये की पेशकश की है। जबकि तीसरे स्थान पर एक पाकिस्तानी रियल एस्टेट एजेंट ने लगभग चार मिलियन अमेरिकी डॉलर (33.18 करोड़ रुयये) की तीसरी बोली लगाई।  वहीं सबसे ऊंची बोली लगानेवाले को यह इमारत बेचा जाएगा।  

दरअसल इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों ने कहा था कि वाशिंगटन में इस्लामाबाद की तीन राजनयिक संपत्तियां हैं, जिनमें से एक आर स्ट्रीट एनडब्ल्यू पर मौजूद इमारत है, जिसे बेचा जा रहा है। इस इमारत में 1950 से 2000 के दशक के प्रारंभ तक पाक दूतावास का डिफेंस सेक्शन काम करता था। वहीं सोमवार को निजीकरण पर पाकिस्तान की कैबिनेट कमेटी ने निजीकरण आयोग से न्यूयॉर्क में रूजवेल्ट होटल साइट को पट्टे पर देने के लिए एक वित्तीय सलाहकार नियुक्त करने के लिए कहा। बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री इशाक डार ने की।  

ये भी देखें 

पाकिस्तानी मौलवी मियां मिठू पर ब्रिटेन सरकार ने लगाया प्रतिबंध

Exit mobile version