पाक आतंकी हाफिज के बेटे को नहीं ढूंढ पा रही ISI, कई दिनों से है लापता  

पाकिस्तानी आतंकवादी  हाफिज सईद के बेटे को अगवा करने का दावा  

पाक आतंकी हाफिज के बेटे को नहीं ढूंढ पा रही ISI, कई दिनों से है लापता  

पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद का अपने बेटे के लिए रोकर बुरा हाल किया है। हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद 26 सितंबर से गायब है। उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI आईएसआई भी खोजने में नाकाम साबित हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कमालुद्दीन सईद को बदमाशों ने एक कार में अगवा कर लिया है। कुछ सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि पाकिस्तान के पेशावर में उसका शव बरामद किया गया है। ऐसी खबरों के बीच आतंकी सईद अपने के सकुशल मिलने के लिए बेचैन है।

कमालुद्दीन बदमाशों ने अगवा किया: गौरतलब है कि 26 सितंबर को पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद के बेटे कमालुद्दीन सईद के लापता होने की खबरें आई थी। पाकिस्तान के मीडिया हाउस द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने दावा किया है कि हाफिज सईद के बेटे कमालुद्दीन सईद को अज्ञात बदमाशों ने एक कार में अगवा कर लिया। इसके बाद 19 सितंबर को कई सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया  जिसमें यह दावा किया गया कि पाकिस्तान के पेशावर में कमालुद्दीन सईद का शव मिला है। इन खबरों के आने के बाद आतंक का पर्याय हाफिज सईद अब अपने बेटे के लिए बेचैन है।
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है हाफिज: वहीं दूसरी ओर दावा किया जा रहा है कि हाफिज के बेटे को खोजने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी पता नहीं लगा पाई है। बताते चले कि पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद 26/11 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। हाफिज प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन लश्कर ए तैयबा का संस्थापक है। पिछले साल पाकिस्तान की एक आतंक विरोधी अदालत ने हाफिज सईद को 31 साल की सजा सुनाई थी  और उसकी सम्पत्ति को जब्त करने का आदेश दिया था। माना जाता है कि पाकिस्तान ने ऐसा तब किया जब उस पर एफएटीएफ पड़ा। जहां पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में शामिल है।
ये भी पढ़ें   

गुवाहाटी एयरपोर्ट पर नमाज के लिए हो अलग कमरा, जाने कोर्ट ने क्या कहा?  

कौन हैं ओमप्रकाश वाल्मीकि जिनकी कविता “ठाकुर का कुआं” ने बिहार को गरमाया  

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा धमाका, 52 की मौत, कई लोग घायल    

Exit mobile version