पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हालत नाजुक है। उन्हें पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया, इमरान को लाहौर के शौकत खानुम अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। इस दौरान पूरे रास्ते और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था एकदम कड़ी रखी गई। इमरान खान की की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने एक वीडियो ट्वीट कर उनकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी है।
वहीं मेडिकल चेकअप के बाद इमरान अस्पताल से निकलकर अपने घर आ चुके हैं। इमरान को पेट में अचानक से जबरदस्त दर्द होने लगा। दर्द की वजह से इमरान कराह उठे, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की एक पूरी टीम ने उनका इलाज किया। पेट में उठ रहे दर्द की जांच के लिए इमरान के ऊपर कई टेस्ट भी किए गए।
बता दें कि पुलिस इमरान खान के जमन पार्क स्थित घर की तलाशी लेने और घर में छिपे हुए आतंवादियो को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को पंजाब पुलिस पहुंची थी।इस पूरे में मामले पर इमरान खान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि पुलिस तलाशी लेने की अनुमति ही नहीं दी गई।
ये भी देखें
मिनी नोटबंदी! अब 2000 के नोट चलन से बाहर, 30 सितंबर तक बदल सकेंगे
ज्ञानवापी मस्जिद के कथित शिवलिंग की नहीं होगी कार्बन डेटिंग, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक