28 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमदेश दुनिया"परीक्षा पे चर्चा" स्टूडेंट्स को पीएम मोदी के सुपर टिप्स

“परीक्षा पे चर्चा” स्टूडेंट्स को पीएम मोदी के सुपर टिप्स

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह छठा संस्करण है।

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्टूडेंट्स से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा पर चर्चा मेरी भी परीक्षा है। पीएम ने कहा कि मुझे लाखों की तादाद में लोग सवाल पूछते हैं, व्यक्तिगत समस्याएं बताते हैं, परेशानियां बताते हैं। सौभाग्य है कि देश का युवा मन क्या सोचता है, किन उलझनों से गुजरता है, देश से उसकी अपेक्षाएं क्या हैं, सरकारों से अपेक्षा क्या है, सपने क्या हैं, संकल्प क्या हैं, मेरे लिए ये बहुत बड़ा खजाना है।

पटना से प्रियंका कुमारी, मदुरई से अश्विनी और दिल्ली से नवतेज ने सवाल किया कि अगर नतीजे अच्छे न हों तो परिवार की निराशा से कैसे निपटूं?

पीएम मोदी ने कहा कि अगर परिवार के लोगों की अपेक्षाएं हैं तो ये स्वाभाविक है। इसमें कुछ गलत भी नहीं है, लेकिन अगर परिवार के लोग अपेक्षाएं सोशल स्टेटस के कारण कर रहे हैं तो वो चिंता का विषय है। सोशल स्टेटस का इतना दबाव है कि उन्हें लगता है कि बच्चों के लिए सोसाइटी में क्या बताएंगे। बच्चे कमजोर हैं तो कैसे चर्चा करेंगे। मां-बाप आपकी क्षमता जानने के बावजूद सोशल स्टेटस के कारण क्लब-सोसाइटी में जाते हैं तो बच्चों की बातें करते हैं। उन्हें कॉम्प्लेक्स आता है। बड़ी-बड़ी बातें बताते हैं अपने बच्चों के बारे में। घर में आकर वही अपेक्षा करते हैं। समाज जीवन में यह सहज हो गया है। आप अच्छा करेंगे तो भी हर कोई आपसे नई अपेक्षा करेगा। 200 लाए हैं तो ढाई सौ क्यों नहीं लाए, ढाई सौ लाए तो तीन सौ क्यों नहीं लाए। चारों तरफ से दबाव बनता है। कभी क्रिकेट देखने गए होंगे, तो कुछ बैट्समैन आते हैं और पूरा स्टेडियम चिल्लाना शुरू करता है- चौका-चौका, छक्का-छक्का, क्या वो ऑडियंस की डिमांड के ऊपर चौके-छक्के लगाता है क्या। वो चिल्लाते रहें, बैट्समैन का ध्यान बॉल पर ही होता है। आप भी संकट से बाहर आ जाएंगे। दबावों के दबाव में ना रहें, दबाव को एनालिसिस करिए।

चंबा से आरुषि ठाकुर और रायपुर से अदिति ने पूछा कि परीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात है कि पढ़ाई कहां से शुरू करूं?

पीएम मोदी ने कहा सिर्फ परीक्षा नहीं, जीवन में भी टाइम मैनेजमेंट के लिए जागरूक रहना चाहिए। काम में देर इसलिए होती है, क्योंकि वक्त पर वो किया नहीं जाता। आप कभी कागज पर पेन-पेंसिल लेकर डायरी पर लिखिए। हफ्ते भर नोट कीजिए कि आप अपना समय कहां बिताते हैं। पढ़ाई करते हैं तो कितना समय किस विषय को देते हैं। शॉर्टकट ढूंढते हैं, कि बेसिक में जाते हैं। कभी घर में मां को काम करते देखा है क्या। अच्छा लगता है कि स्कूल जाना है, स्कूल से आना है, मां सब रेडी करके रखती है। मां का टाइम मैनेजमेंट कितना बढ़िया है। सबसे ज्यादा काम मां ही करती रहती है। किसी काम में उसे बोझ नहीं लगता। उसे मालूम है कि मुझे इतने घंटे में ये काम करना ही है। एक्स्ट्रा टाइम में भी वो कुछ ना कुछ क्रिएटिव करती रहेगी। अगर मां को ढंग से ऑब्जर्व करेंगे तो आपको छात्र के तौर पर टाइम मैनेजमेंट कर लेंगे।

एर्नाकुलम से सूजन ने सवाल किया हार्डवर्क या स्मार्ट वर्क में से क्या जरूरी है?

पीएम मोदी ने जवाब दिया आपने बचपन में एक कथा पढ़ी होगी। इससे आप स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क समझ सकते हैं। घड़े में पानी था। पानी गहरा था। एक कौव्वा पानी पीना चाहता था। लेकिन, अंदर नहीं पहुंच पाता था। कौव्वे ने छोटे-छोटे कंकड़ उठाकर घड़े में डाले, पानी ऊपर आया और कौव्वे ने पानी पी लिया। इसे हार्ड वर्क कहेंगे या स्मार्ट वर्क कहेंगे। देखिए जब कथा लिखी गई ना, तब स्ट्रॉ नहीं था। वरना कौव्वा बाजार से स्ट्रॉ ले आता। कुछ लोग हार्ड वर्क ही करते हैं। कुछ होते हैं जो हार्ड वर्क का नामोनिशान नहीं होता है।  कुछ लोग होते हैं, जो हार्डली स्मार्ट वर्क करते हैं, कुछ होते हैं जो स्मार्टली हार्ड वर्क करते हैं। उदाहरण देते हुए मोदी ने कहा पहलवान जो होते हैं, खेलकूद की दुनिया के लोग होते हैं, कौन से खेल से जुड़े हैं, किस मसल्स की जरूरत होती है, ट्रेनर ये बात जानता है। विकेटकीपर होगा तो उसे ऐसे झुककर घंटों खड़े रहना होता है। इसी तरह हमें भी जिस चीज पर फोकस की जरूरत है, वहीं करें। ये समझ जिसे होती है तो परिणाम मिलता है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस प्रोग्राम के लिए 20 लाख से अधिक प्रश्न प्राप्त हुए हैं। वहीं, NCERT ने परिवार के दबाव, स्ट्रेस मैनेजमेंट, हेल्थ और फिट कैसे रहें और करिअर सिलेक्शन जैसे विभिन्न प्रश्नों को इस चर्चा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। बता दें कि इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। 10वीं का लास्ट पेपर 21 मार्च को और 12वीं का लास्ट पेपर 5 अप्रैल को होगा। इस बार करीब 34 लाख से अधिक छात्रों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। दिसंबर में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है।

ये भी देखें 

Republic Day: AMU में अल्लाह हू के नारे तो बिहार में फहरा पाकिस्तानी झंडा 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें