मंगलवार (6 अगस्त) को विनेश फोगाट ने क्यूबा की रेसलर यूसनेइलिस गूजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त देते हुए 50kg वूमेन फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फ़ाइनल में जगह बनाई थी। आज (7अगस्त) को फाइनल होना था, जिसके पहले ही विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने की खबर सामने आयी है। इसी के पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के पहले गोल्ड़ और दूर होता दिखाई दे रहा है।
सेमीफाइनल के बाद विनेश फोगाट द्वारा सिल्वर मेडल के पक्के होने की बातें भी हो रही थी, पर डिस्कॉफिकेशन के चलते विनेश फोगाट और भारत को सिल्वर मेडल से भी हाथ धोना पड़ा है। जबकि उनकी प्रतिद्वंदी साराह हिल्डब्रांट को बिना लड़े गोल्ड नवाजा जाएगा। विनेश फोगाट के साथ इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पर भी रोक लगी है।
विनेश फोगाट 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही थीं। हालाँकि, उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि उसका वजन 100 ग्राम अधिक था। टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक पहलवानों को टूर्नामेंट के दोनों दिन अपने वजन वर्ग में ही रहना होता है। लेकिन उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाए जाने पर डिसक्वालिफ़िकेशन की कार्रवाई की गई है।
जानकारी मिली है की, फाइनल राउंड में पहुंची विनेश का वजन मंगलवार रात करीब 2 किलो ज्यादा था। वह पूरी रात सोई नहीं और प्रतियोगिता के मानदंडों को पूरा करने के लिए जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग तक सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन यह पर्याप्त नहीं था और विनेश को लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश की संसद भंग, नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बनेंगे अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार!