24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियापेरिस ओलंपिक: अमन सहरावत सेमीफाइनल में, जीत की उम्मीद!

पेरिस ओलंपिक: अमन सहरावत सेमीफाइनल में, जीत की उम्मीद!

आप को बता दें, आज (8 अगस्त) पेरिस ओलंपिक के 13 दिन पर भारतीय फैंस जेवलिन थ्रोऔर रेसलिंग इवेंट्स में गोल्ड और भारतीय हॉकी टीम के कांस्य पदक पर नजरे जमाए हुए है।

Google News Follow

Related

पेरिस ओलंपिक में भारतीय मिशन के विवादों में घिरा है, इसी बीच रेसलिंग से अच्छी खबर भी आयी है। पुरषों के 57 KG रेसलिंग इवेंट में भारतीय खिलाडी ने अल्बेनिया के उमीदवार को पछाड़ कर सेमीफाइनल में एंट्री ली है। अमन सहरावत के अल्बेनिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की नजरें रेसलिंग में मेडल पर टिकी हुई है।

बता दें, भारत के अमन सहरावत ने अल्बानिया के खिलाफ क्वाटर-फाइनल मैच में जीत दर्ज की। अमन ने अल्बेनिया के झेलिमखान अबकारोव को 12-0 से मात दी है, जिसके बाद भारत पुरषों के 57 KG इवेंट में पहुंच गया है। इस से पहले भी तकनीकी श्रेष्ठता के साथ अमन ने मेसडोनिया के खिलाडी व्लादिमीर ईगोरोव को 10-0 से शिकस्त दी थी।

वहीं 57 KG के महिला कुश्ती इवेंट में रेसलर अंशु मलिक अपने 16 वे राउंड ऑफ़ में अमरीकी रेसलर हेलेन लुइस से हार गई। आप को बता दें, आज (8 अगस्त) पेरिस ओलंपिक के 13 दिन पर भारतीय फैंस जेवलिन थ्रोऔर रेसलिंग इवेंट्स में गोल्ड और भारतीय हॉकी टीम के कांस्य पदक पर नजरे जमाए हुए है।

यह भी पढ़ें:

Paris Olympic 2024: नीरज चोपड़ा जीते गोल्ड मेडल तो ऋषभ पंत से मिल सकते हैं 1 लाख​!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें