पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में एक एयर बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे में कहा गया है कि पार्थ चटर्जी ने अपने बॉडीगार्ड के दस रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी दी है। इस मामले में कोर्ट एक और याचिका दायर की गई है। वहीं, कोर्ट ने इस मामले को शिक्षक भर्ती घोटाले से जोड़ने को कहा है। ईडी ने जांच में चटर्जी के संबंध में कई खुलासे किये हैं।
बताया जा रहा है कि, बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के बॉडीगार्ड विश्वंभर मंडल के दस रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी में बहाल कराया है। कोर्ट ने इस याचिका को भी शिक्षक भर्ती घोटाले की मूल याचिका से जोड़कर जांच करने का आदेश दिया है।
बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में चटर्जी करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रूपये कैश बरामद किया गया। जिसमें पांच सौ और 2000 की नोटों का ढेर लगा हुआ था। इसके बाद ईडी ने 26 घंटे पूछताछ के बाद चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं , उनकी सहयोगी और करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा कि जांच में चटर्जी के पास तीन फ़्लैट मिले हैं। इनमें से एक फ़्लैट में कुत्तों के लिए रिजर्व रखा गया हैं। जहां चटर्जी के कुत्ते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
जेकेसीए मामला: फारूक अब्दुल्ला की बढ़ी मुश्किलें: ईडी ने चार्जशीट दाखिल की
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के रूप में मुर्मू से की पहली मुलाकात