26 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमक्राईमनामाएअर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर ने की केबिन क्रू से मारपीट,...

एअर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर ने की केबिन क्रू से मारपीट, दिल्ली लौटा विमान

यर इंडिया की फ्लाइट में यात्री और चालक दल के सदस्यों के साथ एक व्यक्ति ने धक्का मुक्की और मारपीट की।

Google News Follow

Related

एअर इंडिया की फ्लाइट को उड़ान के दौरान पैसेंजर की बदतमीजी के चलते सोमवार सुबह एयरपोर्ट लौटना पड़ा। दरअसल सोमवार सुबह 6.30 बजे लंदन के हीथ्रो के लिए AI-111 फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। टेकऑफ के बाद पैसेंजर ने बदतमीजी शुरू कर दी थी। विमान में स्टाफ ने उसे बार-बार चेतावनी दी पर पैसेंजर लगातार बुरा बर्ताव करता रहा। उसने दो केबिन क्रू मेंबर्स को चोट भी पहुंचाई। इसके बाद सुबह 10.30 बजे फ्लाइट दिल्ली लौट आई।

इस घटना के बाद एयरलाइन ने यात्री के खिलाफ दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर शिकायत की। पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को अपनी कस्टडी में ले लिया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार उसका नाम जसकीरत सिंह है। 25 वर्षीय जसकीरत पंजाब के कपूरथला में रहता है। वह अपने पेरेंट्स के साथ लंदन जा रहा था।

एयरलाइन ने पूरी घटना को लेकर बाकी के पैसेंजर्स को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी और कहा कि लंदन जाने के लिए इसी फ्लाइट को रीशेड्यूल किया गया है। वहीं एअर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने फरवरी में एक इंटरव्यू में कहा था कि एयरलाइन क्रू को अक्सर ड्यूटी के दौरान पैसेंजर्स के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है।

जनवरी में स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक पैसेंजर अबसार आलम ने एयरहोस्टेस से छेड़खानी की थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें आरोपी एयर होस्टेस पर चिल्लाता हुआ नजर आ रहा था। इस वाकये के बाद अबसार और उसके साथी पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया गया था। और शिकायत के बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया था।

वहीं 26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में पैसेंजर शंकर मिश्रा ने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब की। उसके बाद  एयरलाइन ने दिल्ली पुलिस में एफआईआर कराई। यह कार्रवाई तब हुई जब पीड़ित बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की। इस घटना को लेकर इस मामले में डीजीसीए ने एयरलाइन पर 30 लाख का जुर्माना लगाया। और पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया। आरोपी शंकर मिश्रा पर भी एयर ट्रैवल पर 4 महीने का बैन लगाया गया।

ये भी देखें 

पेशाब कांड: डीजीसीए ने एयर इंडिया पर लगाया 30 लाख का जुर्माना!

महिला यात्री पर पेशाब की घटना पर एयर इंडिया के सीईओ ने मांगी माफी

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें