32 C
Mumbai
Monday, January 12, 2026
होमदेश दुनियाफिलीपींस में चक्रवात और भारी बारिश से तबाही, 30 की मौत!

फिलीपींस में चक्रवात और भारी बारिश से तबाही, 30 की मौत!

 सात लोग अब भी लापता

Google News Follow

Related

फिलीपींस इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा की चपेट में है। देश में तीन उष्णकटिबंधीय चक्रवातों विफा, फ्रांसिस्को और को-मे के कारण आई अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लोग अब भी लापता हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (NDRRMC) ने शनिवार को यह जानकारी साझा की।

अधिकारियों के अनुसार, इन घटनाओं में कम से कम 10 लोग घायल भी हुए हैं, और करीब 14.6 लाख परिवारों के 53 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। देश के 88 शहरों और नगरपालिकाओं ने आपदा की स्थिति घोषित करते हुए राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

चक्रवातों का कहर और मानसून की मार

हालांकि अब ये तीनों चक्रवात फिलीपींस से आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन दक्षिण-पश्चिमी मानसून की सक्रियता के चलते लुजोन द्वीप सहित कई हिस्सों में अभी भी भारी बारिश का खतरा बना हुआ है। इससे भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति और विकराल हो सकती है।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष अब तक तीन चक्रवातों ने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है। 24 जुलाई को आई मूसलधार बारिश ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। NDRRMC की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 7,65,869 परिवार यानी लगभग 27,33,646 लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं।

तूफान विफा और उससे जुड़ी मानसूनी बारिश ने पूरे देश में तबाही मचाई है। कृषि क्षेत्र को 366.38 मिलियन पेसो (करीब 6.5 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ है। चावल, मक्का, मत्स्य पालन, पशुधन और उच्च मूल्य वाली फसलें इस आपदा की चपेट में आई हैं।

फिलहाल, राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं, लेकिन मौसम एजेंसियों ने आगे भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है। फिलीपींस में हर साल औसतन 20 उष्णकटिबंधीय तूफान आते हैं, लेकिन इस बार एक साथ तीन तूफानों और मानसूनी सक्रियता ने मिलकर आपदा को अभूतपूर्व बना दिया है।

यह भी पढ़ें:

NALSA : सीमाओं पर देश सेवा करें, परिवार की कानूनी देखभाल हमारी जिम्मेदारी!

अमेरिका द्वारा TRF को आतंकी संगठन घोषित करने पर पाकिस्तान ने बदला रुख!

गुमला में मुठभेड़: झारखंड जन मुक्ति मोर्चा के तीन उग्रवादी ढेर!

महाराष्ट्र: सीएसएमटी स्टेशन और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी निकली अफवाह

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,450फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें