24.7 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाPM मोदी ने कहा, कवच कितना भी मजबूत हो, युद्ध में हथियार...

PM मोदी ने कहा, कवच कितना भी मजबूत हो, युद्ध में हथियार नहीं डालना  

पीएम मोदी ने कोरोना काल में दसवीं बार देश को सम्बोधित किया

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने कोरोना काल में दसवीं बार देश को सम्बोधित किया। गुरुवार को 100 करोड़ कोरोना की डोज दिए जाने का श्रेय पीएम मोदी ने देशवासियों को दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि लोग टीका लगवाने कोई नहीं आएगा। लेकिन , लोग आये भी और टीका भी लगवाए। वहीं , पीएम मोदी ने कहा कि लोगों में ख़ासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग जीतेंगे , लेकिन जब तक यह युद्ध जारी है, तब तक हथियार नहीं डालना है।  उन्होंने देशवासियों से अपील की कि त्योहारों को सतर्कता के साथ  मनाएं। क्योंकि लापरवाही नहीं बरतना है। उन्होंने कहा कि कवच कितना भी मजबूत हो , लेकिन जब तक युद्ध चल रहा है, हथियार नहीं डालना है।  पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने तय किया था कि वैक्सीनेशन के समय वीआईपी कल्चर हावी न हो।
लोकतंत्र का अर्थ है, सबका साथ: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 100 करोड़ टीके लगना महज आंकड़ा ही नहीं है बल्कि हमारे सामर्थ्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस महामारी की शुरुआत में कहा जा रहा था कि भारत जैसे देश के लिए इससे लड़ना मुश्किल होगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा था कि इतना अनुशासन यहां कैसे चलेगा। लेकिन हमारे लिए लोकतंत्र का अर्थ है, सबका साथ। देश में सबको साथ लेकर मुफ्त वैक्सीन का अभियान शुरू किया गया। देश के गांव-गांव तक हमारा एक ही मंत्र रहा है कि यदि बीमारी भेदभाव नहीं करती है तो फिर वैक्सीनेशन में भी भेदभाव न हो।
भारत ने लोगों को निरुत्तर किया: पीएम मोदी ने कहा कि यह तय किया गया कि वैक्सीनेशन के अभियान पर वीआईपी कल्चर हावी न हो। यह तय हुआ कि कोई कितना ही प्रभावशाली हो या फिर अमीर हो, उसे सामान्य व्यक्ति की तरह ही टीका लगेगा। आज दुनिया के कई देशों में लोग टीका लगवाने से बच रहे हैं, लेकिन भारत के लोगों ने 100 करोड़ डोज लेकर ऐसे लोगों को निरुत्तर कर दिया है। देश ने कई बार 1 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने तय किया कि हर क्षेत्र में वैक्सीन का सही से बंटवारा हो सके। इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से विचार किया गया।
रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं:  पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में उत्साह का माहौल है। स्टार्टअप्स और कंपनियों को बड़ा निवेश मिल रहा है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। बीते कुछ महीनों में लिए गए फैसले भारत की अर्थव्यवस्था को और तेजी से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।आज रिकॉर्ड लेवल अनाज की सरकारी खरीद हो रही है। किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे जा रहे हैं। वैक्सीनेशन की बढ़ती रफ्तार के साथ खेल, मनोरंजन, आर्थिक और टूरिज्म जगत में गतिविधियां तेज हो रही हैं। आने वाला त्योहारों का मौसम इसे और गति देगा।
वोकल फॉर लोकल को व्यवहार लाएं: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक जमाना था, जब मेड इन ये और मेड इन वो कंट्री का बोलबाला था। लेकिन आज हर देशवासी यह अनुभव कर रहा है कि मेड इन इंडिया की ताकत बहुत बड़ी होती है। मैं आज एक बार फिर से कहूंगा कि हर छोटी से छोटी चीज को खरीदने पर जोर देना चाहिए, जो मेड इन इंडिया हो। जैसे स्वच्छ भारत अभियान एक आंदोलन है, वैसे ही वोकल फॉर लोकल को भी हमें व्यवहार में लाना ही होगा।
बता दें कि गुरुवार को भारत में 100 करोड़ से अधिक कोरोना का टीका लगा।इस अवसर पर पीएम मोदी ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे ,जहां उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रंट वर्करों से भी बातचीत की। विदेश सहित कई संगठनों ने भारत की इस उपलब्धि पर बधाई दी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें