अब 600 में मिलेंगे LPG गैस सिलेंडर, केंद्र सरकार ने 100 रुपये और दी सब्सिडी 

इससे पहले भी रक्षाबंधन  के मौके पर केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान किया था।          

अब 600 में मिलेंगे LPG गैस सिलेंडर, केंद्र सरकार ने 100 रुपये और दी सब्सिडी 

केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर 100 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया है। यह लाभ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। बीते दिनों सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने की घोषणा की थी। अब इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये और सब्सिडी का लाभ मिलेगा। जिसकी वजह से लाभार्थियों को 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।

यह निर्णय पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। कैबिनेट की बैठक में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी राशि बढ़ाने का फैसला लिया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध जानकारी दी। बता दें कि इससे पहले भी रक्षाबंधन  के मौके पर केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान किया था।
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को मोदी सरकार द्वारा की गई थी। इसे साथ ही सरकार ने इस योजना के लाभार्थियों को फ्री में गैस चूल्हा भी दिया था।  वर्तमान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 9.60 करोड़ के पास है। बता दें कि रक्षाबंधन पर जब सरकार ने सब्सिडी का ऐलान किया था। उस समय इस योजना तहत 75 लाख और लाभार्थियों को जोड़ने की मंजूरी दी गई थी। इसके अनुसार, अब इस योजना का लाभ लेने वालों की संख्या 10 करोड़ 35 लाख हो जायेगी।
ये भी पढ़ें 

 

भारत ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स के एक संस्करण में जीते सबसे ज्यादा मेडल    

शराब घोटाले में कैसे आया AAP नेता संजय सिंह का नाम, ED का क्या है दावा?    

लैंड फॉर जॉब मामला: लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव को बड़ी राहत, मिली जमानत     

राजस्थान हाई कोर्ट से CM अशोक गहलोत ने मांगी माफ़ी, जाने क्या है मामला?      

Exit mobile version