28 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमदेश दुनियापेरिस के एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, बैस्टिल दिवस परेड...

पेरिस के एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, बैस्टिल दिवस परेड में होंगे शामिल

पीएम मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे।

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जुलाई) को अपने दो दिवसीय दौरे के तहत फ्रांस पहुंच गए हैं। जहां पीएम मोदी का पेरिस के ओरली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने पीएम मोदी की अगवानी की। पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। फ्रांस के बाद 15 जुलाई को पीएम मोदी यूएई जाएंगे।

पेरिस में पीएम मोदी के कार्यक्रम की बात करें तो भारतीय समयानुसार शाम के करीब 7:30 बजे पीएम मोदी सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे। रात करीब 8:45 बजे, PM मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे।

भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद भारतीय समयानुसार देर रात 00:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की ओर से आयोजित एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे।

पीएम मोदी 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर बैस्टिल डे या बास्तील दिवस परेड में शामिल होंगे। इसके बाद फ्रांसीसी पीएम, सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों के साथ-साथ फ्रांसीसी कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही मोदी दूसरे भारतीय पीएम होंगे, जिन्हें फ्रांस ने मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। 2009 में मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया गया था। भारतीय पीएम को अपने राष्ट्रीय दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाना भारत और फ्रांस के गहरे होते रणनीतिक रिश्तों के अहम संकेत है।

फ्रांसीसी नेशनल डे पर भारतीय सेना के तीनों अंगों के वरिष्ठ अधिकारी परेड की रिहर्सल के लिए पेरिस में मौजूद हैं। फ्रांसीसी सेना का कहना है कि इस बार परेड में भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों का साथ मिलना उनके लिए गर्व की बात है। परेड की अगुवाई कर रही पंजाब रेजिमेंट के सैनिक राजपूताना राइफल्स के बैंड की धुन पर परेड करेंगे। इस दौरान बैंड के सैनिक पाइप और ड्रम के जरिये सारे जहां से अच्छा… की धुन बजाएंगे।

वहीं फ्रांस से लौटते वक्त 15 जुलाई को पीएम मोदी यूएई जाएंगे, जहां वे यूएई के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से चर्चा करेंगे। यह यात्रा ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने का मौका देगी।

ये भी देखें 

दिल्लीवालों को सताने लगा यमुना नदी का रौद्र रूप, लालकिले तक पहुंचा बाढ़ का पानी

14 जुलाई को होगी चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग, मंदिर पहुंची वैज्ञानिकों की टीम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय फ्रांस दौरा, जाने क्यों है खास?

सीमा हैदर फेसबुक और यूट्यूब पर छाई, 2 दिन में हुए 20 हजार फॉलोअर्स

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें