पीएम मोदी ने देश को दी 5 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

रेल मंत्रालय पांचों वंदे भारत ट्रेनों के उद्धाटन को एक इवेंट के तौर पर प्रस्तुत किया है।

पीएम मोदी ने देश को दी 5 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। इसके साथ ही देश में कुल 23 वंदे भारत ट्रेन हो गई है। आज जिन वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत हुई है, उससे देश के 6 राज्य जुड़ेंगे। पहली बार बिहार, झारखंड और गोवा में वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी।

यहां से यहां के बीच चलेंगी ये पांच ट्रेनें

1) रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलेगी
2) खजुराहो से भोपाल के रास्ते इंदौर के बीच चलेगी
3) गोवा के मडगांव से मुंबई के बीच चलेगी
4) धारवाड़ से बेंगलुरू के बीच चलेगी
5) झारखंड के हटिया से बिहार के पटना के बीच चलेगी

भारतीय रेलवे ने इसके लिए #देश_के_कोने_कोने_में_वंदे_भारत हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कई ट्वीट किए हैं और इसमें पांचों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की खासियतों के बारे में भी वीडियो पोस्ट किए हैं। इसके अलावा छात्रों की जुबानी ट्रेन के लिए उत्साह को दिखाया है।

रेलवे ने इन पांचों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की खूबियों को बताने वाला वीडियो ट्वीट करते हुए ये भी जानकारी दी है कि “अब राष्ट्र को आज 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही हैं। इसके साथ ही अब विद्युतीकृत रेल मार्गों वाले सभी राज्यों में दौड़ती नजर आएंगी वंदे भारत एक्सप्रेस।”

ये भी देखें 

एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने किया पेशाब, दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

राजनाथ सिंह का बराक ओबामा को जवाब, कहा वे अपने बारे में भी सोचे

देश को एकसाथ मिलेगी 5 वंदे भारत ट्रेन की सौगात, हरी झंडी दिखाएंगे PM नरेंद्र मोदी

​पहलवानों द्वारा विरोध वापस लेने के बाद बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया; कहा, “अदालत…”

Exit mobile version