पीएम मोदी ने गुरुवार को जेवर एयरपोर्ट ( नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ) की आधारशिला रखी। हवाई अड्डे के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया है, और इसका संचालन भी 2024 तक शुरू हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट के चालू हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश में पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जाएंगे। जो भारत के किसी भी राज्य के लिए सबसे ज्यादा है। जेवर हवाई अड्डा 1,334 हेक्टेयर भूमि में पर बन रहा है। यह लगभग 1.2 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला एयरपोर्ट होगा।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, “हवाईअड्डे से यूपी के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और राज्य के युवाओं को हजारों नौकरियां मिलेंगी। बेहतर हवाई संपर्क से राज्य के पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।” उन्होंने कहा कि “हर साल हम दूसरे देशों में विमानों की मरम्मत कराने के लिए 15,000 करोड़ रुपये देते हैं। अब, सभी मरम्मत और रखरखाव यहीं किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बन जाएगा।
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर में 'नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे' का शिलान्यास किया। pic.twitter.com/ovKxnG7EDE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत एक से बढ़कर एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के जरिए बेहतर मॉडल बनेगा। यह उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा। यह पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टर प्लान का प्रतिबिंब बनाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के माने में सबसे बेहतर है। यहां से बस, मेट्रो टैक्सी आदि के साधन आसानी से मिल जाएंगे।बता दें कि 8914 करोड़ रूपये से बन रहे जेवर एयरपोर्ट एशिया का पांचवा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
ये भी पढ़ें
पहले मंदिर तोड़े ,अब कट्टरपंथियों के डर से हिन्दू समुदाय भर रहा जुर्माना!
अमेरिका ने रूस और चीन को ‘लोकतंत्र’ शिखर सम्मेलन से किया दरकिनार