पीएम मोदी डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है। उन्होंने ट्वीट कर इस संबंध की जानकारी दी।केंद्र सरकार विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में बेरोजगारों को नौकरी देगी। पीएम मोदी के ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने खुद विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के मानव संसाधन का का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने निर्देश दिया कि डेढ़ साल में रिक्त स्थानों को भरा जाए।
बता दें कि बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को घेरता रहा है। कांग्रेस बार चुनावी मैदान में किये गए वादों को उठाते रहते हैं। हर साल दो करोड़ नौकरी देने वाले वादे को हमेशा याद दिलाते रहते हैं। चुनावों में भी विपक्ष सरकारी नौकरी का मुद्दा जोरशोर से उठता रहा है। बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को खूब उछाला था।
पीएम मोदी द्वारा किये गए वादे के बाद सभी निगाहें इस ओर टिक गई हैं। पीएमओ द्वारा किये ट्वीट पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिनेता या दी है। पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाल कहते है इसे कहते हैं 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। 50 साल के हिसाब से बेरोजगारी सबसे ज्यादा बढ़ गई है। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने पीएम मोदी के इस ऐलान पर धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी बेरोजगारों की पीड़ा समझने के लिए धन्यवाद।
ये भी पढ़ें
UP: बुलडोजर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जमीयत उलेमा-ए-हिंद
UP: 13 विधान परिषद सीटों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध हुए निर्वाचित