26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाप्रधानमंत्री मोदी आज 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे

भारत में 25 साल बाद हो रही है बैठक!

Google News Follow

Related

राजधानी दिल्ली में स्थित प्रगति मैदान में 90वीं अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) महासभा का आयोजन होने वाला है, इस महासभा की बैठक 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 अक्टूबर यानी मंगलवार को नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे। इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि अपनी भागीदारी देंगे। इन प्रतिनिधियों में सदस्य देशों के मंत्री, पुलिस प्रमुख, केंद्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी महासभा, इंटरपोल के सर्वोच्च शासी निकाय है और साल में इसकी एक बार बैठक होती है। इस बैठक में इंटरपोल के कामकाज की समीक्षा की जाती है और महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जाते हैं। बैठक में वित्तीय अपराधों और भ्रष्टाचार के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक 25 सालों के अंतराल के बाद हो रहा है। इससे पहले भारत में यह महासभा 1997 में हुई थी। भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस साल महासभा को आयोजित करने का विशेष मौका दिया गया है। यह आयोजन भारत की कानून और व्यवस्था के तंत्र से दुनिया को अवगत कराने का एक अवसर है। इस महासभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी और उसके महासचिव महासचिव जुर्गन स्टॉक भी मौजूद रहेंगे।

वहीं प्रगति मैदान में इंटरपोल की 90वीं वार्षिक आम सभा के मद्देनजर मंगलवार को घोषित पाबंदियों के चलते दिल्ली में लोगों को यातायात जाम का सामना करना पड़ सकता है। महासभा का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को समापन समारोह को संबोधित करेंगे। महासभा में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि सात होटल – द ललित, द इंपीरियल, शांगरी ला, ली मेरिडियन, द ओबेरॉय, हयात रीजेंसी और द अशोक में ठहरे हुए हैं।

दिल्ली में वाहनों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि के मद्देनज़र, यातायात पुलिस ने उक्त क्षेत्र के संस्थानों को सलाह दी थी कि वह अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें या चार दिन तक काम के घंटे निर्धारित करें। महासभा के दौरान नयी दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लोगों को सलाह दी जा रही है कि इस अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करें।

ये भी देखें 

19 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का आएगा नतीजा, 96% मतदान

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें