पीएम मोदी सोमवार से ही दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे हुए हैं। वहीं आज का दिन केरल के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां देश की पहली कोचीन वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, जिसमें राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। पोर्ट सिटी कोच्चि में तैयार की गई यह वाटर मेट्रो सर्विस कोच्चि सिटी से आस-पास के 10 टापुओं को जोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं। इसके अलावा पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क का इनॉगरेशन भी करेंगे। ये ट्रेन तिरुअनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी। खास बात ये है कि वंदे भारत ट्रेन को देश में ही बनाया गया है। ये एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है।
वॉटर मेट्रो पर सफर के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये है, जो लोग नियमित यात्री होंगे वह बस या लोकल ट्रेन की तरह साप्ताहिक और मासिक पास भी ले सकते हैं। बता दें, साप्ताहिक किराया 180 रुपये, जबकि मासिक 600 रुपये वहीं, त्रैमासिक किराया 1,500 रुपये होगा। इतना ही नहीं यात्री कोच्चि मेट्रो ट्रेन और वॉटर मेट्रो में एक ही स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सफर कर सकेंगे। टिकट बुक करने के लिए आप कोच्चि वन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वॉटर मेट्रो के रूप में चलाई जाने वाली बोट्स को कोचिन शिपयार्ड लिमिटेड ने बनाया है। इस प्रोजेक्ट को केरल की सरकार ने जर्मनी की KFW के साथ मिलकर फंड किया है। करीब 1,137 करोड़ रुपये इस पर खर्च हुए हैं। वॉटर मेट्रो की शुरुआत पहले 8 इलेक्ट्रिक हाइब्रिड बोट्स से होगी फिर बाद में इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर बाद शाम को 4 बजे नमो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे।
गौरतलब है कि केरल में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी ने केरल के अलग-अलग चर्च के पादरियों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कोच्चि में रोड शो भी किया। उन्होंने अलग-अलग मुद्दों को लेकर राज्य की दो मुख्य पार्टियों सत्ताधारी माकपा और विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी के पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया और आईएनएस गरुड़ नौसेनिक हवाई अड्डे से उनके रोड शो के लगभग दो किलोमीटर लंबे मार्ग के दोनों किनारों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों सहित हजारों लोगों ने खड़े होकर उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी ने केरल की पारंपरिक पोशाक, कसावु मुंडु, एक शॉल और एक कुर्ता पहनकर पैदल रोड शो शुरू किया और सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों का हाथ मिलाकर अभिवादन किया। पीएम मोदी की सुरक्षा में सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात रहें।
ये भी देखें
7 शहर और 5300 किमी का सफर सिर्फ 36 घंटे में! PM का दो दिवसीय दौरा