प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। मंगलवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद विहंगम योग संस्थान पहुंचे। योग संस्थान की 98 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सद्गुरु सदाफलदेव जी ने समाज के कल्याण के लिए योग को जन जन तक पहुंचाया।
पीएम मोदी ने स्वर्वेद मंदिर के 98वें वर्षगांठ पर कहा कि जब हम बनारस के विकास की बात करते हैं तो साथ ही इससे पूरे देश का रोडमैप तैयार हो जाता है। उन्होंने कहा कि बनारस नई सुविधाओं के साथ मेडिकल हब बन रहा है और इसका लाभ सभी को मिलेगा। काशी में पर्यटन के साथ कला क्षेत्र को भी नई ऊंचाई मिल रही है।
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर में सदगुरु सदाफलदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/gPKfaiQPEm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2021
पीएम मोदी ने इस दौरान रात में सीएम योगी के साथ गोदौलिया और बनारस रेलवे स्टेशन के दौरे की भी जानकारी दी और कहा कि बनारस का कायाकल्प हो रहा है। मै रात में बनारस में हो रहे विकास कार्यों को देखा। उन्होंने कहा कि मैंने कई लोगों से बात कि सभी ने बताया कि बनारस का कायाकल्प हो रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि बनारस देश को एक नई दिशा दे रहा है। 2014-15 के मुकाबले 2019 -20 पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।
पीएम मोदी ने कहा कि भोले नाथ की नगरी में साफ दिख रहा है कि बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा अगर इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। योग संस्थान की 100 वीं वर्षगांठ भले दो साल बाद हो, लेकिन हम कुछ करने लिए संकल्प ले सकते हैं। जैसे पानी बचाना, उसे स्वच्छ रखना, बेटियों की स्किल डेवलपमेंट करें, गरीब बच्चियों के स्किल में बढ़ाने के लिए उनकी जिम्मेदारी लें।
ये भी पढ़ें