Prime Minister Narendra Modi met Pope Francis at the Vatican today
"Had a very warm meeting with Pope Francis. I had the opportunity to discuss a wide range of issues with him and also invited him to visit India," says PM. pic.twitter.com/CBiopLlFEV
— ANI (@ANI) October 30, 2021
इसके बाद पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मुलाकात की। वहीं, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने इससे पहले बताया कि वेटिकन ने इस वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया है। मेरा मानना है कि परंपरा है कि जब पोप फ्रांसिस से चर्चा होती है तो कोई एजेंडा नहीं होता और हम इसका सम्मान करते हैं। मैं आश्वस्त हूं कि इस दौरान आम तौर पर वैश्विक परिदृश्य और उन मुद्दों को लेकर जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है चर्चा में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दौरा गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि गोवा में ईसाई समुदाय एक महत्वपूर्ण समर्थन आधार बनाता है।
पार्टी नेताओं ने कहा कि राज्य में भाजपा के लिए समुदाय का वोट महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके समर्थन के बिना सरकार बनाना मुश्किल है। दूसरी तरफ केरल में भी रोमन कैथोलिक चर्च का खासा प्रभाव है। बता दें कि पीएम मोदी पांच दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। जहां वे16वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम, इटली और वेटिकन सिटी के दौरे पर रहेंगे।