28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमदेश दुनियाआज ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे पीएम मोदी, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

आज ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे पीएम मोदी, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

जी-7 समिट में अल्बनीज ने की थी पीएम मोदी की तारीफ।

Google News Follow

Related

पीएम नरेंद्र मोदी 6 दिन के विदेशी दौरे पर है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी जापान में जी-7 की बैठक में शिरकत करने के बाद हिंद  प्रशांत महासागर के देश पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने उनका शानदार स्वागत किया। वहीं आज पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज काफी उत्सुक हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में FIPIC सम्मेलन से इतर रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. विप्स जूनियर से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इसे लेकर ट्वी भी किया।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने पीएम मोदी के दौरे से पहले ही बयान जारी कर खुशी जाहिर की। बयान में अल्बानीज ने कहा कि ‘पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा की आगवानी करने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध भारत-प्रशांत के लिए प्रतिबद्धता को साझा करते हैं। मित्रता और भागीदारों के रूप में हमें साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

यहाँ पीएम मोदी ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी सिडनी में हैरिस पार्क को ‘लिटिल इंडिया’ नाम देंगे। दरअसल हैरिस पार्क सिडनी को वो इलाका है जहां अधिक संख्या में भारतीय नागरिक रहते हैं। वैसे तो पूरे ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नागरिकों की संख्या काफी अधिक है लेकिन हैरिस पार्क में इनकी तादात काफी ज्यादा है।

सिडनी में पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। इस बैठक का मुख्य केंद्र हिंद प्रशांत की सुरक्षा पर आधारित होगी। जापान के हिरोशिमा में जी-7 समिट के दौरान भी एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी की काफी प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा था कि सिडनी में भारतीय समुदाय के लिए उनके होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इतने सारे अनुरोध आ रहे हैं कि उन्हें स्वीकार करना मुश्किल हो रहा है। सिडनी के जिस हॉल में पीएम मोदी का कार्यक्रम रखा गया है उसकी क्षमता करीब 20 हजार लोगों की है।

ये भी देखें 

पापुआ न्यू गिनी के PM Marape ने PM मोदी का छुआ पैर, देखें वीडियो 

​अहमदनगर दंगों पर शरद पवार का हमला, कहा- ‘धर्म के नाम पर…’

2,000 रुपये के नोट के एक्सचेंज पर एसबीआई का बड़ा अपडेट, जानिए क्या कहा…

PM मोदी के लिए पापुआ न्यू गिनी तोड़ेगा अपनी परंपरा, जानिए क्या होगा खास?

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें