26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियापीएम मोदी का लक्ष्य है देश में परिवर्तन लाना: गृहमंत्री अमित शाह

पीएम मोदी का लक्ष्य है देश में परिवर्तन लाना: गृहमंत्री अमित शाह

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पीएम मोदी ने देश के हर क्षेत्र में विकास किया और आज पूरा देश विकास पथ पर चल पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक पद की जिम्‍मेदारी संभालते हुए इसी हफ्ते अपने 20 साल पूरे कर लिए। इस दौरान वो लगभग 13 साल तक गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहे और अब देश के पीएम हैं, पिछले तीन दशक से प्रधानमंत्री मोदी के सहयोगी रहे अमित शाह ने कहा कि 2001 शुरू हुई विकास और सुशासन की यात्रा आज तक लगातार जारी है, संसद टीवी से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा की मोदी जी के आने से हर तरफ बदलाव दिख रहा है।

उन्होंने कहा, ‘यूपीए की सरकार में हर क्षेत्र में देश नीचे की ओर जा रहा था, दुनिया में देश का कोई सम्मान नहीं था, नीतिगत फैसले महीनों तक सरकार की आंतरिक कलह में उलझते रहते थे, एक मंत्री महोदय तो 5 साल तक कैबिनेट में नहीं आए, ऐसे माहौल में मोदी जी ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला, आज सारी व्यवस्थाएं अपनी जगह पर सही हो रही हैं। शाह के मुताबिक इसमें कोई दो राय नहीं कि पीएम मोदी जोखिम लेकर सही फैसले करते हैं, पीएम का लक्ष्य देश में परिवर्तन लाना है। 130 करोड़ की आबादी वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को दुनिया में एक सम्मानजनक स्थान पर पहुंचाना है. शाह ने आगे कहा, ‘तीन तलाक पर कानून, वन रैंक-वन पेंशन लागू करने की कोई हिम्मत नहीं करता था, सर्जिकल व एयर स्ट्राइक पर सब चुप थे, धारा 370 को हटाने की कोई हिम्मत नहीं करता था।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें