PM मोदी के 71 वें जन्मदिन पर उड़ीसा की लड़की ने बनाई खास पेंटिंग

PM मोदी के 71 वें जन्मदिन पर उड़ीसा की लड़की ने बनाई खास पेंटिंग
भुनेश्वर। पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर उन्हें पक्ष-विपक्ष के लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है। एक ओर जहां पीएम को बधाई मिल रही है वहीं, उड़ीसा की पीएम की एक चित्रकार लड़की ने कड़ी मेहनत के बाद पांच अनाजों से बनी एक पेंटिंग गिफ्ट की है। प्रियंका के अनुसार इस पेंटिंग को बनाने में 20 -25 घंटे लगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ओडिशा के भुवनेश्वर में चित्रकार प्रियंका साहनी ने अनाज से उनकी पेंटिंग बनाई।

ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भुवनेश्वर में एक चित्रकार प्रियंका साहनी ने अनाज से उनकी पेंटिंग बनाई। उन्होंने कहा, “5 प्रकार के अनाज से यह पेंटिंग बनाई गई है। इसे बनाना काफी मुश्किल था। इसे बनाने में मुझे 20-25 घंटे लगे हैं।”
-ANI_HindiNews @AHindinews
रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि ये पेंटिंग करीब आठ फीट लंबी है। इसमें चावल, दाल, चिवड़ा जैसे अनाजों को उपयोग किया गया है। पीएम मोदी की यह पेंटिंग देखने लायक है।
सुदर्शन पटनायक ने रेत से बनाई पीएम की प्रतिमा
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने अपने अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें देखा जा सकता है कि रेंत से पीएम मोदी की प्रतिमा बनाई गई है।

सुदर्शन पटनायक ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने ‘प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर अपनी सैंडआर्ट में समुद्री सीपों का उपयोग किया है। महाप्रभु जगन्नाथ उन्हें भारत माता की सेवा करने के लिए लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें।’
#HappyBirthdayModiji.
I’ve used sea shells in my sandart installation at Puri beach in Odisha wishing Hon’ble Prime Minister on his birthday. May Mahaprabhu Jagannatha bless him with long and healthy life to serve mother India.
-Sudarsan Pattnaik,@sudarsansandSep 17, 2021

Exit mobile version