25.6 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाएम्स में बने विश्राम गृह का PM मोदी ने किया उद्घाटन, CM...

एम्स में बने विश्राम गृह का PM मोदी ने किया उद्घाटन, CM खट्टर की तारीफ की

कहा, मनोहर लाल जी अकसर अच्छे प्रयोग करते हैं। कई बार केंद्र सरकार को भी लगता है कि ऐसे प्रयोग करने चाहिए  

Google News Follow

Related

नई दिल्ली। भारत में 100 करोड़ कोरोना का टीका लगाए जाने पर पीएम मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को बधाई दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये हरियाणा के झज्जर जिला के बाढ़सा में स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान परिसर में बने विश्राम गृह का उद्घाटन किया। यह विश्राम गृह इंफोसिस फाउंडेशन की मदद से तैयार किया गया है। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन की डोज की सफलता को मै देशवासियों को अर्पित करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि जल्द से जल्द कोरोना हराना है। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्होंने इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की जमकर तारीफ की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं मनोहर लाल जी को लंबे समय से जानता हूं, लेकिन सीएम के तौर पर उनकी प्रतिभा निखरकर आई है। पीएम मोदी ने कहा, ‘मनोहर लाल जी अकसर अच्छे प्रयोग करते हैं। कई बार तो केंद्र सरकार को भी लगता है कि हमें भी ऐसे प्रयोग करने चाहिए। लंबी सोच के साथ मनोहर लाल खट्टर जी ने जो नींव डाली है, वह हरियाणा के विकास के लिए बहुत कारगर होने वाली है।’ पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि झज्जर एम्स में कैंसर रोगियों को विशेष सहूलियत मिलेगी। इससे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी और उत्तराखंड समेत कई राज्यों के लोगों को सुविधा मिलेगी। पीएम मोदी ने इस मौके पर इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस विश्राम सदन में उनके सहयोग के लिए मैं सराहना करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार लाल किले से मैंने सबका प्रयास की बात कही थी। हम जब सामूहिक प्रयास करते हैं तो फिर किसी भी काम की गति बढ़ जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने झज्जर एम्स में 10 मंजिला विश्राम सदन की शुरुआत की है। इसे इन्फोसिस फाउंडेशन की मदद से तैयार किया गया है।बता दें 100 करोड़ वैक्सीन की डोज दिए जाने  के उपलक्ष्य में बीजेपी द्वारा देश भर में कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। वहीं पीएम मोदी भी इस मौके पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लाल किले के प्राचीर पर फहरेगा। तिरंगे की लंबाई 225 फीट और चौड़ाई 150 फीट है और इसका वजन करीब 1,400 किलो है।
वहीं, भारत की इस उपलब्धि पर WHO दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने भारत द्वारा वैक्सीनशन में सौ करोड़ के आंकड़े के पार करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत ने एक और मील का पत्थर स्थापित किया है।

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें