PM मोदी ने CM सावंत की तारीफ: कहा, बदल रही है गांवों की तस्वीर  

PM मोदी ने CM सावंत की तारीफ: कहा, बदल रही है गांवों की तस्वीर  
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा’ कार्यक्रम में गोवा सरकार की जमकर तारीफ की। शनिवार को कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि के केंद्र सरकार ने गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 500 करोड़ रूपये राज्य को आवंटित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आवंटित बजट में 5 गुना बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की तारीफ की।  पीएम ने कहा कि गोवा में ‘डबल इंजन’ सरकार ने अच्छा काम किया। गोवा ने विकास का नया मॉडल विकसित किया।

पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र की सरकार ने गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये राज्य को आवंटित किए हैं। कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए आवंटित बजट में 5 गुना वृद्धि की गई है। केंद्र सरकार ने गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।’ गोवा को भारत की अर्थव्यवस्था और पर्यटन क्षेत्र का प्रमुख केंद्र बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल में केंद्र सरकार ने पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए गोवा को हर तरह से सहयोग दिया है और वहां पर्यटन केंद्रों की स्थापना के लिए भी उसकी मदद की है।  उन्होंने कहा, ‘अब देश ने भी 100 करोड़ टीकों की खुराक का आंकड़ा पार कर लिया है।
इससे लोगों में, पर्यटकों में विश्वास बढ़ा है। इससे गोवा के पर्यटन क्षेत्र में नई ऊर्जा देखने को मिलेगी।  गोवा में स्वदेशी और विदेशी दोनों पर्यटकों की आवाजाही भी निश्चित रूप से बढ़ने वाली है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा में राजनीतिक अस्थिरता ने राज्य के विकास को बहुत नुकसान पहुंचाया है। राजनीतिक स्थिरता के फायदे गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आज गोवा नए आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे मित्र स्वर्गीय पर्रिकर जी ने गोवा को तेज विकास के जिस विश्वास के साथ आगे बढ़ाया, उसको मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की टीम पूरी ईमानदारी से नई बुलंदियां दे रही है।
’ उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार ने केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने कहा, ‘गोवा को डबल इंजन के विकास की निरंतरता की आवश्यकता है। गोवा को अभी जैसा ऊर्जावान नेतृत्व की जरूरत है।’

Exit mobile version